Rahul Gandhi: बीमार पड़े राहुल गांधी, रांची में ‘INDIA’ गठबंधन की रैली में नहीं होंगे शामिल, MP दौरा भी रद्द
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अचानक बीमार पड़ गए हैं. ऐसे में वे रविवार को रांची में हो रही ‘INDIA’ गठबंधन की रैली में शामिल नहीं होंगे. इतना ही नहीं राहुल की मध्य प्रदेश के सतना में जो रैली होने वाली थी, उसमें भी वे शामिल नहीं होंगे. यह जानकारी कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करके दी.
जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, राहुल गांधी आज सतना और रांची में चुनाव प्रचार के लिए पूरी तरह से तैयार थे, जहां INDIA की रैली हो रही है. लेकिन वे अचानक बीमार हो गए हैं और फिलहाल नई दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सतना में रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे रांची में इंडिया गठबंधन की रैली में शामिल होंगे.