News

Rahul Gandhi will be on Ahmedabad tour on 7 to 8 March Congress preparing for mission Gujarat Election ann


Rahul Gandhi Gujarat Mission: कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को मजबूत करने के लिए 7 और 8 मार्च को अहमदाबाद का दौरा करेंगे. इस दौरान वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे, साथ ही प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

जानकारी के अनुसार, 8-9 अप्रैल को अहमदाबाद में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा. इससे पहले राहुल गांधी का दौरा यह संकेत देता है कि कांग्रेस गुजरात विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर पूरी तरह गंभीर है. कांग्रेस बीते तीन दशकों से सत्ता से बाहर है और इस बार रणनीति में बदलाव की संभावना है.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दी थी खुली चुनौती
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद अपने पहले भाषण में राहुल गांधी ने कहा था, “इस बार गुजरात में हराएंगे!” इसके तुरंत बाद राहुल गांधी अहमदाबाद पहुंचे थे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरा था. अब 2027 में बीजेपी को टक्कर देने के लिए राहुल की रणनीति पर सभी की नजरें टिकी हैं.

2017 बनाम 2022 विधानसभा चुनाव
2017 के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मैदान में उतरने के बाद विपक्ष का वोट बंटने के कारण बीजेपी को 182 सीटों में से 156 सीटों वाली बंपर जीत मिली. कांग्रेस ने अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया और महज 17 सीटें ही जीत पाई जो अब और घटकर 12 रह गई है. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिल कर चुनाव लड़ा था. कुल 26 में से कांग्रेस 1 सीट जीत पाई जबकि 2014 और 2019 में उसका खाता भी नहीं खुला था.  

क्या कांग्रेस के सामने आम आदमी पार्टी बन रही है चुनौती?
गुजरात बीजेपी का मजबूत गढ़ रहा है, लेकिन अब कांग्रेस को AAP से भी चुनौती मिल रही है.  केजरीवाल की आम आदमी पार्टी दिल्ली में हार के बाद कमजोर हुई है, लेकिन अगर कांग्रेस और AAP का गठबंधन नहीं हुआ तो बीजेपी को फायदा होगा. AAP के बढ़ते प्रभाव से कांग्रेस की वोट बैंक में और गिरावट आ सकती है. अब सवाल ये है कि क्या कांग्रेस और AAP 2027 में गठबंधन करेंगे या फिर अलग-अलग लड़ेंगे?

यह भी पढ़ेंः रूस की सेना ने किया 19,556 बच्चों का अपहरण? पूरी दुनिया में चर्चा का विषय, वापसी को लेकर हो रही मांग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *