Rahul Gandhi Slams PM Modi Claim Says Neither Bjp Nor Brs Telangana Will Choose Congress This Time
Rahul Gandhi On Telangana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (3 अक्टूबर) को तेलंगाना के निजामाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य के सत्तारूढ़ दल बीआरएस पर निशाना साधा. उन्होंने बीआरएस को भारतीय रिश्तेदार समिति कहकर सभी दलों के साथ रिश्तेदारी गांठने का संकेत दिया. इसपर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम के बयान को आधार बनाकर कहा कि दोनों ही दलों (बीजेपी-बीआरएस) ने तेलंगाना को नुकसान पहुंचाया है.
राहुल गांधी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “जो मैंने कहा था आज पीएम मोदी ने उसे खुलेआम कबूल कर लिया. BRS मतलब BJP Rishtedaar Samiti. BJP-BRS की Partnership ने पिछले दस सालों में तेलंगाना को तबाह कर दिया है.”
राहुल गांधी ने कहा, ‘लोग समझदार हैं और इनका खेल समझ गए हैं. इस बार वो इन दोनों को ठुकरा कर कांग्रेस की 6 गारंटी वाली सरकार बनाएंगे.’
केसीआर पर पीएम ने क्या कहा
पीएम मोदी ने निजामाबाद में संबोधन करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को लेकर एक बड़ा दावा किया है. पीएम ने कहा, के चंद्रशेखर राव मेरे पास दिल्ली आए थे और कहा था कि वह तेलंगाना की जिम्मेदारी केटीआर (बेटे) को देना चाहते हैं. उन्होंने एनडीए में शामिल होने की भी इच्छा जाहिर की थी, लेकिन मैंने मना कर दिया.
केटीआर का जवाब
हालांकि पीएम के इस बयान पर केटी रामा राव (केटीआर) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के दावे फर्जी है. केटीआर ने कहा कि पूरी तरह से बेबुनियाद और गढ़ी गई बातें पीएम मोदी कर रहे हैं.
केटीआर ने कहा कि पीएम मोदी के दावे अपने आप में विपरीत हैं.एक तरफ पीएम कहते हैं कि बीआरएस ने कर्नाटक में कांग्रेस को फंड किया है और दूसरी ओर कहते हैं कि बीआरएस एनडीए में शामिल होना चाहती थी. जाहिर सी बात है दोनों बयान एक दूसरे के विपरीत हैं.
ये भी पढ़ें: PM Modi On KCR: ‘NDA में शामिल होना चाहते थे केसीआर, लेकिन…’, तेलंगाना में पीएम मोदी का बड़ा दावा