News

Rahul Gandhi slams Modi Government Agniveer Scheme China PLA Army training martyr status


Rahul Gandhi on Agniveer Yojana: कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फ‍िर से अग्‍न‍िवीर योजना को लेकर मोदी सरकार पर न‍िशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने चीनी सेना के जवानों की ट्रेन‍िंग का हवाला देते हुए ‘अग्‍न‍िवीर योजना’ पर सवाल खड़े क‍िए हैं.

एएनआई के मुताब‍िक, राहुल गांधी ने महाराष्‍ट्र के दोंडाइचा में ‘भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा’ के दौरान जनसमूह को संबोध‍ित करते हुए यह भी दावा क‍िया क‍ि चीनी सेना के जवानों को 3-4 सालों तक आधुन‍िक हथ‍ियार चलाने की ट्रेन‍िंग दी जाती है, लेक‍िन हैरान करने वाली बात यह कि अग्‍न‍िवीरों को मात्र 6 माह का प्रश‍िक्षण द‍िया जाता है. 

अग्‍न‍िवीर कैसे करेगा चीनी सेना के जवानों का सामना? 

कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया क‍ि ऐसे में 6 माह की ट्रेन‍िंग लेने के बाद अग्‍न‍िवीर कैसे चीनी सेना के जवानों का सामना करेगा? उन्‍होंने कहा कि अगर उसको (अग्‍न‍िवीर) चीनी सेना के जवानों का सामना करने ल‍िए खड़ा क‍िया जाता है तो नतीजा क्‍या न‍िकलेगा. राहुल गांधी ने कहा कि इस स्‍थ‍िति में ब‍िना ट्रेन‍िंग के अग्‍न‍िवीर, चीनी सैन‍िकों का सामना करेंगे तो वो अपनी जान दे देंगे. बावजूद इसके सरकार अग्‍न‍िवीर को ‘शहीद का दर्जा’ नहीं देगी. सरकार कहेगी क‍ि वो ‘अग्‍नि‍वीर’ है. 

‘अडानी ड‍िफेंस को जाएगा पेंशन का पैसा’ 
 
राहुल गांधी ने मोदी सरकार-गौतम अडानी के गठजोड़ को लेकर भी कई गंभीर आरोप लगाए. अग्‍न‍िवीर योजना लाने के पीछे के मकसद को बताते हुए कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया क‍ि इससे पेंशन का पैसा सीधा अडानी ड‍िफेंस को जाएगा. उन्‍होंने कहा कि पहले हथ‍ियारों का न‍िर्माण हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) करती थी, लेक‍िन अब अडानी ड‍िफेंस अमेर‍िका और इजरायल के साथ समझौता कर हथ‍ियार खरीदती है. उन्‍होंने आरोप लगाते हुए दावा क‍िया क‍ि इसके बाद अब ट्रेन‍िंग, पेंशन और रक्षा का सब पैसा एक ब‍िजनेसमैन की जेब में जाएगा.  

यह भी पढ़ें: Electoral Bond Data: ‘2019-24 तक खरीदे 22,217 चुनावी बॉन्‍ड, 22,030 बॉन्‍ड कराए कैश’, ‘सुप्रीम’ फटकार के बाद बोला SBI

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *