News

Rahul Gandhi Reservation Remark Row Clarification Congress INDIA Bloc America


Rahul Gandhi on Reservation Row: आरक्षण वाले बयान पर चौतरफा घिरे कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने सफाई जारी की है. बुधवार (11 सितंबर, 2024) को उन्होंने बताया कि रिजर्वेशन को लेकर की गई उनकी टिप्पणी का गलत मतलब निकाला गया. वह उसे स्पष्ट करना चाहते हैं.

लोकसभा में विपक्ष के नेता और उत्तर प्रदेश (यूपी) के रायबरेली से कांग्रेस सांसद ने स्पष्ट किया कि वह आरक्षण के खिलाफ नहीं है. अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तब वह रिजर्वेशन को 50% तक लेकर जाएगी. अमेरिका के नेशनल प्रेस क्लब में राहुल गांधी बोले, “कल मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया कि मैं आरक्षण विरोधी हूं पर मैं साफ करना चाहता हूं कि मैं रिजर्वेशन के खिलाफ नहीं हूं. हम लोग इसे 50 फीसदी की सीमा के पार लेकर जाएंगे.” 

यह भी पढ़ेंः ‘ये चोरी-चोरी, चुपके-चुपके क्या…’, लाइव शो में राहुल गांधी का फोटो दिखा बोले BJP नेता, भड़के कांग्रेसी!

ऐसा क्या बोले थे राहुल गांधी, जो देनी पड़ी सफाई?

दरअसल, अमेरिका के दौरे पर राहुल गांधी से 10 सितंबर को जॉर्जटाउन विवि में आरक्षण पर सवाल हुआ था. छात्र-छात्राओं से जवाब में वह बोले थे, “जब भारत में (आरक्षण के लिहाज से) निष्पक्षता होगी, तब हम आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेंगे. अभी भारत इसके लिए एक निष्पक्ष जगह नहीं है.’’ 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा था, ‘‘जब आप वित्तीय आंकड़ों को देखते हैं तो आदिवासियों को 100 रुपए में से 10 पैसे मिलते हैं. दलितों को 100 रुपए में से पांच रुपए मिलते हैं और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लोगों को भी लगभग इतने ही पैसे मिलते हैं. सच यह है कि उन्हें उचित भागीदारी नहीं मिल रही है. समस्या यह है कि भारत की 90% आबादी भागीदारी करने में सक्षम नहीं है.”

यह भी पढ़ेंः कट्टरपंथी इल्हान उमर से US में मिले राहुल गांधी! लपेटे में आई कांग्रेस तो पूछा- मोदी सरकार अंडे छील रही है?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *