Rahul gandhi reacted on Waqf Amendment Bill 2024 targeted modi government for muslims in india
Waqf Amendment Bill 2024: वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों से पास कर दिया गया है. इस बिल को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार की आलोचना की है. उनका कहना है कि यह कानून मुसलमानों के खिलाफ है. इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सरकार को घेरा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा कि यह कानून अभी तो मुसलमानों को निशाना बना रहा है, लेकिन भविष्य में बाकी समुदायों को भी प्रभावित कर सकता है.
राहुल गांधी ने सरकार पर बोला हमला
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा, “मैंने पहले ही कहा था कि वक्फ बिल सिर्फ मुसलमानों को नहीं, बल्कि बाकी धर्मों को भी निशाना बनाने का रास्ता बना सकता है. अब आरएसएस ने ईसाई समुदाय पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है. ऐसे समय में हमारा संविधान ही है जो हमें ऐसे हमलों से बचा सकता है, और उसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है.” इससे पहले भी राहुल गांधी ने एक और पोस्ट में इस विधेयक की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि यह बिल मुसलमानों को कमजोर करने और उनकी संपत्ति और धार्मिक अधिकार छीनने की कोशिश है. यह संविधान और उसमें दिए गए धार्मिक आजादी के अधिकार (अनुच्छेद 25) पर सीधा हमला है.
“भारत की एकता और लोकतंत्र के खिलाफ ये बिल”
कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस इस कानून का जोरदार विरोध करती है क्योंकि यह भारत की एकता और लोकतंत्र के खिलाफ है. अगर आप चाहें तो इसे छोटे बिंदुओं में या सोशल मीडिया के लिए भी ढाल सकता हूं. बता दें कि राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेता इस समय सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं और इस बिल को मुसलमानों के खिलाफ बता रहे हैं. वहीं, सरकार का मानना है कि इस विधेयक के लागू होने गरीब और पिछड़े लोगों को न्याय मिल सकेगा और उनका हक भी उनसे नहीं छीना जाएगा.
ये भी पढ़ें-