rahul gandhi prayagraj uttar pradesh visit says not a single Dalit or minority muslim become Miss India Caste Censu
Rahul Gandhi In Prayagraj: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी प्रयागराज दौरे के दौरान संविधान का सम्मान और उसकी रक्षा कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले सुल्तानपुर के मोची रामचैत की कहानी सुनाई, जिनसे उन्होंने मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर जाति जनगणना की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि जाति जनगणन से सिर्फ आबादी का पता सकेगा और हम ये जानना चाहते हैं कि किस चीज किन-किन लोगों की कितनी भागेदार है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जाति जनगणना करानी पड़ेगी.
इस सम्मेलन में सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मैंने मिस इंडिया की लिस्ट निकाली. उनमें एक भी दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक महिला नहीं है.”