Sports

Rahul Gandhi Peels Vegetables And Collect Shoes As He Performs Seva At Golden Temple – राहुल गांधी ने स्‍वर्ण मंदिर में सब्जियां छीलकर और जूते एकत्रित कर कर दी सेवा 



गांधी सोमवार को भी अमृतसर पहुंचने के बाद स्वर्ण मंदिर गए थे. उन्होंने श्रद्धालुओं को जल प्रदान करके और उनके कटोरे साफ करके ‘सेवा’ दी थी. 

कांग्रेस नेता ने ‘शबद कीर्तन’ (भजन) भी सुना था. गांधी ने पारंपरिक अनुष्ठान ‘पालकी सेवा’ में भी हिस्सा लिया था, जो समापन अनुष्ठान है, जिसमें गुरु ग्रंथ साहिब को ‘सुखासन’ के लिए अकाल तख्त ले जाया जाता है. 

पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वाडिंग ने सोमवार को कहा था कि गांधी निजी यात्रा पर स्वर्ण मंदिर पहुंचे हैं. 

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने मंगलवार को कहा कि उसने स्वर्ण मंदिर की यात्रा के दौरान गांधी को पूरा सहयोग दिया. 

एसजीपीसी के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि स्वर्ण मंदिर में गांधी को हर तरह से सुविधा प्रदान की गई और ‘सेवा’ करने के दौरान उन्हें पूरा सहयोग दिया गया. 

ग्रेवाल ने 1984 में कांग्रेस के शासनकाल में हुए सिख विरोधी दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि सिख समुदाय बहुत उदार है और कभी भी किसी के प्रति कोई व्यक्तिगत दुश्मनी या नफरत नहीं रखता है. 

हालांकि, उन्होंने कहा कि दिल्ली में 1984 के सिख विरोधी दंगों में कई महिलाओं ने अपने पति और परिवार के सदस्यों को खो दिया, लेकिन गांधी परिवार ने कभी उनसे मिलने की जहमत नहीं उठाई. 

ग्रेवाल ने दंगों और ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ का जिक्र करते हुए कहा कि गांधी ने कभी भी इन मुद्दों पर कुछ भी कहने की जहमत नहीं उठाई जिससे उनका पश्चाताप झलकता हो. 

ये भी पढ़ें :

* VIDEO: राहुल गांधी अमृतसर में स्वर्ण मंदिर पहुंचे, बर्तन धोकर की ‘कार सेवा’
* कांग्रेस ने अजय माकन को पार्टी का नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया
* राहुल गांधी ने मैकेनिक-कुली के बाद अब बढ़ईगीरी में आजमाए हाथ, आरी से काटी लकड़ी; फिर चलाया हथौड़ा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *