News

Rahul Gandhi on Throwing slippers at Narendra Modi car no place for violence and hatred in democracy


Rahul Gandhi On PM Modi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार (20 जून) को यूजीसी-नेट और नीट-यूजी की परीक्षाओं में कथित पेपर लीक के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस बीच अब उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक और महत्वपूर्ण बात वो नहीं कह पाए. वाराणसी दौरे पर कथित रूप से पीएम मोदी के काफीले पर चप्पल फेंका गया था. इस पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है.

लोकतंत्र में हिंसा की जगह नहीं- राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “पीएम नरेंद्र मोदी और उनके काफिले पर चप्पल फेंका जाना बहुत ही निंदनीय है और उनकी सुरक्षा में गंभीर चूक है. सरकार की नीतियों पर अपना विरोध गांधीवादी तरीके से दर्ज कराया जाना चाहिए, लोकतंत्र में हिंसा और नफरत की कोई जगह नहीं है.” 

राहुल गांधी ने इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि पीएम मोदी को छात्रों की नहीं बल्कि स्पीकर के चुनाव की अधिक चिंता है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, सरकार की चुप्पी इसलिए है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी का मुख्य एजेंडा इस समय लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव है.

नीट मामले को लेकर राहुल गांधी के केंद्र सरकार पर निशाना

कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी इस मुद्दे को संसद में उठाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद राहुल गांधी ने 10 जनपथ में नीट स्टूडेंट के एक दल से मुलाकात कर उन्हें नहीं घबराने की सलाह दी. मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट को लेकर हो रहे विवाद के बीच शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार (20 जून) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीट मामले की जांच को लेकर हाई लेवल कमेटी बनाने की बात कही है.

ये भी पढ़ें : Arvind Kejriwal Bail: अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने से पहले ही ED पहुंच जाएगी दिल्ली हाई कोर्ट, जानें क्या है अगला कदम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *