News

Rahul Gandhi On BPSC Paper Leak says the thumbs of the youth are being cut off Like Eklavya


Rahul Gandhi On BPSC Paper Leak: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज हुआ. इसको लेकर विपक्षी नेता राहुल गांधी ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अपनी नाकामी छिपाने के लिए युवाओं पर लाठीचार्ज करा रही है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने कहा, “मैंने संसद में कहा था कि जिस तरह एकलव्य का अंगूठा कटवाया गया था उसी तरह पेपर लीक करवाकर युवाओं का अंगूठा काटा जाता है. इसका ताजा उदाहरण बिहार है. BPSC अभ्यार्थी पेपर लीक के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन NDA की सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए उल्टा छात्रों पर ही लाठी चार्ज करवा रही है. यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम उनके साथ हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे.”

विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावार

वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और निर्दलीय सांसद पप्पू यादव सहित विपक्षी नेताओं ने भी पुलिस कार्रवाई की निंदा की है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि पुलिस को प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज नहीं करना चाहिए था. जो किया गया वह गलत था. लालू ने कहा, “ऐसा नहीं करना चाहिए था. गलत बात है.”

गुरुवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने पटना में नौकरी चाहने वालों पर पुलिस कार्रवाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की आलोचना करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी का एकमात्र उद्देश्य अपनी कुर्सी बचाना है और जो भी रोजगार मांगता है, उसे दबाया जाता है.

क्या है मामला?

बीपीएससी के उम्मीदवारों ने 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा के दौरान कथित अनियमितताओं को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया. कई उम्मीदवारों ने कहा कि उन्हें पेपर लगभग एक घंटे देरी से मिला. दूसरों ने दावा किया कि पेपर फाड़ दिए गए थे, जिससे संभावित लीक की चिंता बढ़ गई. आरोप है कि संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. अभ्यर्थियों ने यह भी आरोप लगाया कि पेपर वितरित करने में देरी की गई.

प्रदर्शनकारियों ने दोबारा परीक्षा कराने और बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग की है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने आयोग से जल्द से जल्द परीक्षा की नई तारीख घोषित करने का अनुरोध किया है.

ये भी पढ़ें: Political Party Funding: देश में नहीं कोई भी सांसद, किसी राज्य में नहीं सरकार, फिर भी इस पार्टी को कांग्रेस से मिला ज्यादा चंदा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *