News

Rahul Gandhi met Leelabai Chitale in sanvidhaan sammaan sammelan nagpur says We will not let the constitution be harmed at any cost


राहुल गांधी ने अपने एक्स पर लिखा है “आज नागपुर में संविधान सम्मान सम्मेलन के दौरान लीला ताई से मिलकर बेहद सुखद अनुभूति हुई. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी उनसे मुलाक़ात हुई थी.  वह स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महज़ 12 साल की उम्र में जेल गई थीं. इतनी कम उम्र में जेल में डाले जाने और उत्पीड़न का शिकार होने के कारण वह लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा के महत्व को अच्छी तरह से समझती हैं.

किसी भी कीमत पर संविधान पर नहीं आने देंगे आंच
उन्होंने आगे लिखा कि यही कारण है कि ताई ने अपना पूरा जीवन संविधान की रक्षा एवं लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए आवाज़ उठाते हुए बिताया है. उन्होंने मुझ पर और सभी कांग्रेस जनों पर संविधान की रक्षा करने का विश्वास जताया है. हम उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि किसी भी क़ीमत पर संविधान पर आंच नहीं आने देंगे.

भारत जोड़ो यात्रा में 93 साल की लीलाबाई ने लिया था हिस्सा
बता दें कि राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जब महाराष्ट्र में थी. तब उस यात्रा में 93 साल की लीलाबाई चितले शामिल हुईं थी.इस दौरान लीलाबाई ने कहा था “मैंने और मेरी दो सहेलियों ने कॉलेज के सामने नारे लगाए. इसीलिए हमें पुलिस ने हिरासत में लिया. शाम तक उसे पुलिस चौकी पर रखा गया, लेकिन हम 12 साल के थे, इसलिए हमें शाम को रिहा कर दिया गया. आज़ादी आसानी से नहीं मिली. उसके लिए गरीब और अमीर सभी लोगों ने सहयोग किया. सभी धर्मों के लोग महात्मा गांधी के साथ थे. जनशक्ति का निर्माण होने के कारण अंग्रेजों को पीछे हटना पड़ा. अंग्रेजों के पास सारे हथियार थे. सभी के एकत्र हो जाने पर अंग्रेजों को वापस जाना पड़ा”. 

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Citizenship Controversy: ‘रद्द हो राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता’, मांग वाली याचिका पर दिल्ली HC ने याचिकाकर्ता से मांगा जवाब





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *