Rahul Gandhi Meets Truck Drivers In West Bengal During Bharat Jodo Nyay Yatra talk On New Law Chaupal Par Charcha
Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल से गुजर रही है. इस दौरान राहुल गांधी ने राज्य में ट्रक ड्राइवरों से चौपाल पर चर्चा की और उनकी परेशानियां भी सुनीं. इस बात की जानकारी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी.
उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, “एक ओर महंगाई का कुआं, दूसरी ओर कठोर कानूनों की खाई! अन्याय के इस दोराहे पर संघर्ष करते ट्रक ड्राइवर भाइयों से अनायास एक चौपाल पर चर्चा हुई.”
वीडियो में क्या कह रहे ट्रक ड्राइवर्स?
इस वीडियो में ट्रक ड्राइवर्स ‘हिट एंड रन’ के मामलों में केंद्र सरकार के कड़े नियमों को लेकर बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं. राहुल गांधी इन ड्राइवर्स से पूछते हैं कि आप लोग विरोध कर रहे हैं कि कोई नया कानून बनाया है. इस पर ड्राइवर्स कहते हैं, “सरकार कह रही है कि अगर ड्राइवर्स कोई हादसा करते हैं तो जिसका एक्सीडेंट हुआ है, उसे ड्राइवर उठाकर हॉस्पिटल लेकर जाएगा तो सजा कम हो जाएगी. नहीं तो 10 साल की सजा और 7 लाख रुपये का जुर्माना है.”
एक ओर महंगाई का कुआं, दूसरी ओर कठोर कानूनों की खाई!
अन्याय के इस दोराहे पर संघर्ष करते ट्रक ड्राइवर भाइयों से अनायास एक चौपाल पर चर्चा हुई।#BharatJodoNyayYatra pic.twitter.com/sZxr4DFlpc
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 29, 2024
इसको लेकर अन्य शख्स कहता है, “अगर ये कानून बनता है तो ड्राइवर का तो सब चौपट हो जाएगा. क्योंकि ड्राइवर को तो पब्लिक मारेगी, हॉस्पिटल नहीं पहुंचाने देगी और अगर भाग जाता है तो 10 साल की सजा और 7 लाख रुपये का जुर्माना. ये जो कानून बनाया है वो बहुत गलत है. अगर 7 लाख रुपये ड्राइवर के पास होगा तो कोई बिजनेस शुरू कर लेगा. ट्रक क्यों चलाएगा.”
जीएसटी के सवाल पर क्या बोले ड्राइवर्स
राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर भी सवाल किया. जिस पर इस शख्स ने कहा, “जीएसटी से कोई फायदा तो नहीं नुकसान ही हो रहा है. कोई भी सामान है उसका बिल लेना पड़ता है और अगर बिल नहीं है तो मालिक पैसे नहीं देते हैं. आज के समय में सबसे ज्यादा गरीब कोई है तो ड्राइवर है.”
ये भी पढ़ें: ‘झूठ की राजनीति करते हैं’, राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर धर्मेंद्र प्रधान ने खुली चुनौती देते हुए दिया जवाब