News

Rahul Gandhi Claim Congress will defeat BJP In Gujarat can oldest party do this Sheela Bhatt tells Ground Truth


Gujarat Congress: संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दावा किया था कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराएगी. इसके बाद वो गुजरात गए और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यही बात दोहराई कि अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी गुजरात में बीजेपी को हरा देगी.

इस पूरे मामले पर मशहूर पत्रकार शीला भट्ट ने न्यूज तक से बात करते हुए कहा, “देश के अंदर गुजरात बहुत अलग राज्य है और राहुल गांधी ने इसको लेकर ये बात चालाकी से कही है लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि गुजरात की जनता को अभी भी लगता है कि प्रधानमंत्री ही गुजरात को चला रहे हैं. प्राइम मिनिस्टर ही गुजरात का चीफ मिनिस्टर है.”

‘जब तक मोदी हैं, वोट मिलते रहेंगे’

शीला भट्ट ने बताया, “जब तक मोदी दिल्ली की कुर्सी पर हैं गुजरात को हिला पाना बहुत कठिन है. वहां की जनता यही मानती है कि हमारा पीएम ही हमारा सीएम है. वहां पर सिर्फ संवैधानिक तौर पर मुख्यमंत्री बने हैं लेकिन जनता के मन में अभी भी मोदी ही हैं. ऐसा एक साल या दो साल से नहीं पिछले 10 साल से ऐसा हो रहा है. मोदी की वजह से वोट मिलते रहे हैं और आगे भी मिलते रहेंगे.”

गुजरात में समस्या क्या है?

उन्होंने कमियों के बारे में बात करते हुए कहा, “गुजरात के अंदर अधिकारियों के पास सांसद और विधायकों से ज्यादा पावर है. ये कोई परसेप्शन नहीं बल्कि सच्चाई है. ये चीज नरेंद्र मोदी और अमित शाह को क्यों नहीं दिखती ये समझ नहीं आता. ये गुजरात और बीजेपी दोनों को ही नुकसान पहुंचा रहा है और इसी वजह से राहुल गांधी ने ये हुंकार भरी है. 2017 में कांग्रेस के पास एक अच्छा मौका था लेकिन उसको भुना नहीं पाई.”  

ये भी पढ़ें: By-Election 2024: ‘बीजेपी के भय-भ्रम का टूटा जाल, हर कोई चाह रहा तानाशाही का नाश’, उपचुनाव के नतीजों पर बोले राहुल गांधी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *