Rahul Gandhi Birthday Wishes Akhilesh Yadav why he says Khatakhat Khatakhat | Rahul Gandhi Birthday: अखिलेश यादव ने दी जन्मदिन की बधाई तो राहुल गांधी बोले
Rahul Gandhi On Akhilesh Yadav Birth Wish: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और यूपी के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी का आज बुधवार (19 जून) को जन्मदिन है. इस मौके पर उन्हें बधाइयां दी जा रही हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. इसके जवाब में राहुल गांधी ने पहले तो अखिलेश यादव को धन्यवाद किया और बाद में बोले खटाखट खटाखट.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अखिलेश यादव को धन्यवाद करते हुए कहा, “अखिलेश यादव जी आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. UP के दो लड़के हिंदुस्तान की राजनीति को मोहब्बत की दुकान बनाएंगे – खटाखट खटाखट!’’
आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद @yadavakhilesh जी।
‘UP के दो लड़के’ हिंदुस्तान की राजनीति को मोहब्बत की दुकान बनाएंगे – खटाखट खटाखट! https://t.co/1MxDE86jw8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 19, 2024
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Birthday: दोस्त राहुल गांधी के जन्मदिन पर अखिलेश यादव का खास पोस्ट, पढ़ें क्या लिखा