Fashion

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra Entering in Rajasthan Congress Leader Sachin Pilot target BJP | Rajasthan: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की आज राजस्थान में एंट्री, सचिन पायलट बोले


Sachin Pilot On Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ रविवार (25 फरवरी) को राजस्थान में प्रवेश कर रही है. ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के राजस्थान में प्रवेश करने पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा युवाओं, किसानों, महिलाओं के आवाज को बुलंद कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि ये यात्रा बीजेपी की सरकार को भी आत्मचिंतन करने के लिए मजबूर कर देगी.

सचिन पायलट ने बताया कि धौलपुर (Dholpur) में यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. राहुल गांधी की न्याय यात्रा हर उपक्षेत वर्ग के लोगों जिसमें- युवा, किसान, महिलाएं शामिल हैं की आवाज बन गई है. आज यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी. राहुल गांधी की यात्रा का यहां भव्य स्वागत किया जाएगा. हम सभी धौलपुर में यात्रा में शामिल होंगे.

‘बीजेपी सरकार भी आत्मचिंतन के लिए मजबूर होगी’

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आगे कहा कि किसान, मजदूर, युवा से लेकर हर पृष्ठभूमि के लोग ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का हिस्सा बनेंगे और राहुल गांधी का स्वागत करेंगे. इससे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि देश में 10 साल से बीजेपी की सरकार है, राहुल की न्याय यात्रा उसे भी आत्मचिंतन करने पर मजबूर करेगी. बड़े उत्साह के साथ हमलोग जा रहे हैं. धौलपुर में ऐतिहासिक स्वागत होगा. उन्होंने ये भी बताया कि मध्य प्रदेश के बाद एक बार दोबारा यात्रा राजस्थान आएगी. 

धौलपुर में राहुल गांधी की जनसभा

सचिन पायलट दावा करते हुए कहा कि राहुल की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से हम सभी को बहुत लाभ मिलने वाला है. राहुल गांधी की जनसभा को लेकर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का धौलपुर पहुंचना जारी है. राहुल गांधी की न्याय यात्रा का यहां पड़ाव होगा और वो जनसभा करने के लिए दिल्ली लौटेंगे. 5 दिन बाद 2 मार्च को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ धौलपुर से रवाना होगी और फिर यहां से राजाखेड़ा बाईपास होते हुए ये यात्रा मध्य प्रदेश की तरफ आगे बढ़ते रहेगी.

ये भी पढ़ें:

Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा के आश्वासन के बाद जाट महापड़ाव स्थगित, एक महीने से ज्यादा समय था जारी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *