Rahul gandhi Attack PM modi over Red Blank book Says he never read the Constitution in His life
Maharashtra Elections : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार में कई सारे मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच माहौल गरमा रहा है. आरक्षण, विकास, जमीन के मुद्दे तो हैं ही, लेकिन एक मुद्दा और है, जिसे लेकर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी युद्ध चल रहा है. यहां बात हो रही है ‘लाल किताब’ की. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के हाथ में दिखी संविधान की लाल किताब को खाली बताया था. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम को संविधान कोरा इसलिए लगता है क्योंकि उन्होंने इसे कभी नहीं पढ़ा.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, “मोदी जी कहते हैं कि यह “लाल किताब” खाली है. वह हमारे संविधान को खोखला बताते हैं. वह ऐसा इसलिए कहते हैं क्योंकि उन्होंने जिंदगी में कभी इसे पढ़ा नहीं है. इसमें जो लिखा है, उसकी रक्षा के लिए हम जान देने को तैयार हैं.
BJP पर लगाए संविधान की आलोचना के आरोप
राहुल गांधी ने नंदूरबार की रैली में कहा था कि पीएम मोदी को किताब के लाल रंग से परेशानी है, लेकिन इस संविधान का रंग जो भी हो, हम इसे बचाने में जुटे हुए हैं. संविधान के लिए तो हम अपनी जान भी देने के लिए तैयार हैं. संविधान के बारे बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इसमें बिरसा मुंडा, डॉ. बी. आर. आंबेडकर और महात्मा गांधी के विचार हैं, जिनके सिद्धांत ही भारत की नींव है. उन्होंने पीएम मोदी और भाजपा पर संविधान की आलोचना करने का आरोप लगाया.
आदिवासियों को लेकर कही ये बात
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों को उनके हक दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रही है. आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधते हुए वह बोले, “ये लोग आदिवासियों को ‘वनवासी’ कहकर अपमानित करते हैं, जबकि आदिवासी इस देश के पहले मालिक हैं और जल, जंगल और जमीन पर उनका पहला अधिकार है. ये भाजपा आदिवासियों को जंगलों तक ही सीमित रखना चाहती है और उनके अधिकारों को छीनना चाहती है.
यह भी पढ़ें- Maharashtra Election 2024: ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर खुद बंट गई बीजेपी! महाराष्ट्र में अपनों ने ही दिखा दिए तेवर