rahul gandhi attack on pm modi over donald trump tariff in congress session
Rahul Gandhi in Congress Session: लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर तीखा हमला बोलते हुए पूछा ‘मोदी कहां छिपे हैं?’ उन्होंने याद दिलाया कि पीएम मोदी, ट्रंप से अपनी मित्रता को लेकर कैसे फख्र करते थे, लेकिन ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने पर नरेंद्र मोदी के मुंह से आवाज तक नहीं निकली. कांग्रेस नेता ने चेतावनी दी कि टैरिफ की वजह से देश में आर्थिक तूफान आने वाला है. उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश ने भारत के बारे में उल्टे-सीधे बयान दिए, लेकिन उनके मुंह से इस बारे में एक शब्द नहीं निकला.
गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस अधिवेशन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा सरकार द्वारा संसद में पारित किए गए वक्फ बिल को धार्मिक स्वतंत्रता और संविधान पर आक्रमण बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि हर समुदाय, धर्म और भाषा को इस देश में सम्मान और जगह मिले, ये देश सभी लोगों का हो. उन्होंने आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गनाइजर का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा-आरएसएस का अगला निशाना देश भर में ईसाइयों और सिखों की जमीन होगी.
आरएसएस ने जलाई थीं संविधान की प्रतियां: राहुल
राहुल गांधी ने राजस्थान में हाल ही में हुई घटना का हवाला दिया, जब कांग्रेस विधायक दल के नेता टीकाराम जूली के मंदिर में पूजा करने के बाद में भाजपा के एक नेता ने मंदिर परिसर को धुलवाया था क्योंकि जूली दलित समुदाय से आते हैं. उन्होंने याद दिलाया कि जिस दिन संविधान लिखा गया था, उस दिन आरएसएस ने रामलीला मैदान में संविधान की प्रतियां जलाईं थीं और वर्षों तक आरएसएस ने तिरंगे को सलाम नहीं किया.
संस्थाओं और संविधान पर हो रहा आक्रमण: राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि आज देश की संस्थाओं और संविधान पर आक्रमण हो रहा है. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन्हें अडानी और अंबानी जैसे पूंजीपतियों को सौंपा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही भाजपा-आरएसएस को हरा सकती है, कोई और पार्टी ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि यह विचारधारा की लड़ाई है. जिस पार्टी के पास स्पष्ट विचारधारा नहीं है, वह इनके सामने खड़ी नहीं हो सकती. जिस पार्टी के पास विचारधारा है, वही भाजपा-आरएसएस का मुकाबला कर सकती है. कांग्रेस की एक विचारधारा है, जो देश के संविधान में निहित मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित है.
तेलंगाना ने देश को दिखाया रास्ता: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर देश में जातिगत जनगणना नहीं कराने को लेकर भी हमला बोला. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार द्वारा कराई गई जातिगत जनगणना के परिणाम आए तो मुख्यमंत्री ने शानदार कदम उठाते हुए प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को 42 प्रतिशत तक बढ़ा दिया. उन्होंने कहा कि तेलंगाना जैसी स्थिति हर राज्य में है. तेलंगाना ने पूरे देश को रास्ता दिखाया है. केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर पूरे देश में जातिगत जनगणना कराई जाएगी और आरक्षण में 50 प्रतिशत की सीमा की दीवार को तोड़ा जाएगा.
राहुल ने चुनाव में लगाया धांधली का आरोप
चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत का चुनाव आयोग अब तक कांग्रेस को महाराष्ट्र की मतदाता सूची उपलब्ध नहीं करा पाया है. पार्टी कार्यकर्ताओं को लड़ाई के लिए तैयार रहने का आह्वान करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बदलाव की हवा चल रही है. जनता भाजपा से तंग आ चुकी है. उन्होंने जिला कांग्रेस समितियों और उनके अध्यक्षों का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हें अधिक अधिकार व जिम्मेदारी दी जाएगी. उन्होंने जोर देकर कहा, “उन्हें कांग्रेस पार्टी की नींव बनाया जाएगा.”