News

Rahul Gandhi and Anurag Thakur ruckus in Lok Sabha over asking Caste claims abuse Akhilesh Yadav


लोकसभा में मंगलवार (30 जुलाई) को बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. दरअसल, अनुराग ठाकुर ने सदन में कहा, ‘जिसकी जात का पता नहीं वो गणना की बात करता है.’ इतना बोलते ही सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया.

 

अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) भाषण के तुरंत बाद ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) खड़े हो गए. राहुल गांधी ने कहा, ‘जितना आप मेरा अपमान करना चाहते हैं, आप खुशी से रोज करिए मगर एक बात मत भूलिए जाति जनगणना को हम यहां पास करके दिखाएंगे. जितना अपमान करना है करिए मैं इसे खुशी से सहूंगा.’

 

पर्ची पर क्या बोले अनुराग ठाकुर?

 

राहुल गांधी के भाषण के बाद अनुराग ठाकुर दोबारा खड़े हो गए और उन्होंने कहा, मुझे लगता था कि इनको हर भाषण से पहले पर्ची आती होगी लेकिन इन्हें हर बार सदन में हस्तक्षेप करने के लिए पर्ची आती है. उधार की बुद्धि से राजनीति नहीं चलती है. आप बोलकर हटते हो फिर पर्ची आती है और दोबारा बोलने लगते हो, ऐसा कैसे चलता है. 

 

जाति जनगणना पर हुआ विवाद

 

अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘आजकल कुछ लोगों पर जाति जनगणना का भूत सवार है.’ अनुराग ठाकुर के भाषण के दौरान विपक्षी सांसद लगातार नारेबाजी करते रहे. विपक्ष की नारेबाजी के बीच अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘मैनें सिर्फ ये कहा था कि जिसको अपनी जात का नहीं पता वो जाति जनगणना की बात कर रहा है, मैनें किसी का नाम नहीं लिया था लेकिन जवाब देने कौन खड़े हो गए.’

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *