Fashion

Raghav Chadha Parineeti Chopra Udaipur Wedding Destination After Ambani Family Hardik Pandya


Raghav Chadha With Parineeti Chopra News: झीलों की नगरी उदयपुर अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं और इसकी खूबसूरती को निहारत हैं. यह सिर्फ पर्यटन नगरी ही नहीं डेस्टिनेशन वेडिंग का हब भी बन चुकी है. कई फ़िल्मी सितारे यहां पर अपनी रॉयल और डेस्टिनेशन वेडिंग कर चुके हैं, तो संभावना है कि कहीं कतार में भी है.

इसके पीछे कारण है यहां की रॉयल होटल, झीलें और एकांत वातावरण. इसी कारण उदयपुर में लगातार वेडिंग होती जा रही है. अब 23 और 24 दिसंबर को एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा शादी करने वाले हैं. जानिए किन किन सितारों की उदयपुर में हो चुकी है वेडिंग.

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने की थी 2004 में शादी
उदयपुर में तो वैसे कई लंबे समय से उदयपुर में रॉयल वेडिंग का चली आ रही है, लेकिन लोगों का कहना है कि मुख्य रूप से इसकी शुरुआत वर्ष 2004 में हुई रवीना टंडन की शादी से मान सकते हैं. रवीना टंडन ने मूवी डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से उदयपुर में शादी की थी. इनका कार्यक्रम प्रसिद्ध झील के बीच स्थित जग मंदिर में हुई थी. इसके अलावा पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल की शादी नमित सोनी के साथ हुई थी. इस शादी में देश की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी. 

सबसे चर्चित मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी को हुई थी
उदयपुर की अब तक की हुई डेस्टिनेशन में सबसे चर्चित और यादगार मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी को हुई थी. ईशा अंबानी की आनंद पीरामल से शादी की थी. इसमें देशभर की सभी जानी मानी हस्तियां आई थी और सबसे महंगी शादी यहीं थी. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी और पावर स्टार पवन कल्याण की भतीजी और के. नागा बाबू की बेटी निहारिका कोनिडेला की शादी भी पिछले साल दिसंबर में हुई.  शादी में अल्लू अर्जुन, राम चरण, वरुण तेज, साई धरम तेज के साथ साउथ साउथ के कई स्तर आए थे.

कंगना रनौत के भाई की शादी भी उदयपुर में हुई थी
वर्ष  2017 में एक्टर नील नितिन मुकेश की शादी हुई थी. 3 दिन की इस वेडिंग में कई सितारे आए थे. यह शादी झील के पास स्थिति रेडिसन ब्लू होटल में हुई थी. दृश्यम फिल्म में अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाने वाली श्रिया सरन ने भी उदयपुर में शादी हुई थी. वर्ष 2018 में देवगढ़ पैलेस में रूसी प्रेमी आंद्रे कोशेव से शादी के थी. एक्ट्रेस कंगना रनौत के भाई अक्षत की शादी भी उदयपुर में हुई थी. इस शादी में लीला पैलेस को बुक किया गया. तीन दिन तक शादी चली थी. इसी वर्ष फरवरी में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने उदयपुर के रफाल्स होटल ने शादी की थी. इसमें क्रिकेट जगत से तो कई बड़ी खिलाड़ी आए थे, साथ में फिल्म जगत से जुड़े लोग भी थे.

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: कोटा में चम्बल रिवर फ्रंट के लोकार्पण पर आएंगे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, जानें क्या है खास



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *