Raghav Chadha AAP On Union Budget 2024 Said pay taxes like England To get service like Somalia in Rajya Sabha
Raghav Chadha On Taxes: आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढ़ा ने राज्यसभा में बजट 2024 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में टैक्स लगा लगाकर सरकार ने देश के आम आदमी का खून चूस लिया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हम सोमालिया जैसी सर्विस पाने के लिए इंग्लैंड की तरह टैक्स देते हैं.
आप सांसद ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा, ”आप 10 रुपये कमाते हैं तो उसमें से तीन से साढ़े तीन रुपये आप इनकम टैक्स के माध्यम से दे देते हैं. दो रुपये ढाई रुपये जीएसटी आपका चूस लेता है. दो रुपये आपका कैपिटल गेन टैक्स लगता है. सेस सरचार्ज एक या डेढ़ रुपये के लग जाते हैं.”
We pay taxes like England
To get service like Somalia pic.twitter.com/dwdqoeI2cX
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) July 25, 2024
आम इंसान को मिलता क्या है- राघव चड्ढा
उन्होंने आगे कहा, ”10 रुपये में से 7 या 8 रुपये तो सरकार के खजाने में चला जाता है तो आम इंसान को मिलता क्या है? सरकार हमसे जो इतना टैक्स लेती है, उसके बदले में सरकार हमें देती क्या है? कौन सी ऐसी अंतरराष्ट्रीय सेवाएं दी जाती हैं. क्या वर्ल्ड क्लास हेल्थकेयर, शिक्षा, ट्रांसपोर्ट सेवाएं सरकार देती है? आज मुझे कहने में बिल्कुल भी गुरेज नहीं है कि हम सोमालिया जैसी सेवा पाने के लिए इंग्लैंड की तरह टैक्स देते हैं”