Fashion

Ragging in Bharatpur Jagannath Pahadia Medical College guilty student suspended Rajasthan ANN


Ragging In Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर जिले के जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है. बताया गया है कि मेडिकल कॉलेज के सीनियर छात्र सुरेश बिश्नोई ने MBBS प्रथम वर्ष के छात्र विकास मूंडोतिया को अपने हॉस्टल में आने के लिए फोन किया .

 

लेकिन रात होने की वजह से प्रथम वर्ष के छात्र विकास मूंडोतिया ने आने से मना कर दिया. सीनियर छात्र जूनियर छात्र को रैगिंग के लिए बुला रहे थे लेकिन वह नहीं आया तो दूसरे दिन सीनियर छात्र जूनियर छात्र के रूम में आये और जूनियर छात्र विकास मूंडोतिया की लात घूसों से जमकर मारपीट की गई. मारपीट करने के बाद सीनियर स्टूडेंट्स ने जूनियर छात्र को किसी से भी कोई शिकायत नहीं करने के लिए भी धमकाया गया.  

 

जानकारी के अनुसार पीड़ित जूनियर छात्र विकास मूढ़ौतिया ने आने से मना कर दिया तो उसके बाद सीनियर छात्र ने उसको गालियां दी. सीनियर स्टूडेंट सुरेश बिश्नोई नाराज होकर अपने साथी कुमार मंगल विश्नोई वह एक अन्य के साथ पीजी में आया और जूनियर स्टूडेंट  विकास मूढ़ौतिया के साथ मारपीट की. पीड़ित छात्र द्वारा कॉलेज प्रशासन को शिकायत भी दी गयी है.

 

पहले भी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले आये हैं सामने 

 

गौरतलब है कि पहले भी भरतपुर की जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले सामने आये थे. वर्ष 2019 में रैगिंग का एक मामला इसी कॉलेज में सामने आया था और दोषी स्टूडेंट को सस्पेंड किया गया था. 

 

उसके बाद 20 जुलाई 2023 की रात ढाई बजे कॉलेज परिसर में जूनियर स्टूडेंट बुलाकर गाली गलौंच करने और फिर मुर्गा बनाकर रैगिंग करने के मामले में भी कार्रवाई की गई थी. दोनों ही मामलों की शिकायत एनएमसी को की गई थी.  हालांकि बाद में कॉलेज प्रशासन के दबाव में पीड़ित स्टूडेंट रैगिंग होने की बात से पलट भी गए थे . 

 

क्या कहना है पीड़ित छात्र का ?

 

एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्र विकास मुंडोतिया ने बताया कि रात 12 बजे उसके सीनियर स्टूडेंट सुरेश बिश्नोई ने कॉल करके पास ही स्थित किशोरी पीजी में रैगिंग के लिए बुलाया था. लेकिन वह रात को रैगिंग करने की आशंका से नहीं गया जिससे नाराज होकर उसकी दूसरे दिन पिटाई की गई. 

 

क्या कहना है कॉलेज प्रिंसिपल का ?

 

जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सुभाष बंसल ने बताया है कि 2023 बैच का छात्र पास ही विनायक पीजी में रहता है उसके पास 2022 बैच के छात्र का फोन आया था उसमे गली-गलौच की गई कल शाम को फिर आपस में मारपीट हुई है. कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने निर्णय लिया है कि दोषी छात्रों को 25 हजार जुर्माना और तीन महीने का सस्पेंशन किया गया है. 

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *