Sports

Putin Replaces His Defence Minister, Nominates Belousov As Russias New Defence Minister – रूस : पुतिन ने रक्षा मंत्री को बदला, जानिए अचानक क्‍यों उठाया इतना बड़ा कदम


रूस : पुतिन ने रक्षा मंत्री को बदला, जानिए अचानक क्‍यों उठाया इतना बड़ा कदम

नई दिल्‍ली :

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने देश के नए रक्षा मंत्री का प्रस्ताव रखा है. पुतिन ने इस पद के लिए आंद्रेई बेलोसाउ का नाम रखा है जो पूर्व उप प्रधानमंत्री रह चुके हैं और अर्थशास्‍त्र में विशेषज्ञता रखते हैं. युद्ध क्षेत्र के ज्ञान के बजाय आर्थिक निर्णय लेने के लिए पहचाने जाने वाले नागरिक अधिकारी बेलोसाउ की नियुक्ति को बड़े आश्‍चर्य के रूप में देखा जा रहा है. रूस की ओर से कहा गया है कि पुतिन चाहते हैं कि 2012 से रक्षा मंत्री और लंबे समय से पुतिन के सहयोगी रहे सर्गेई सोइबुग निवर्तमान निकोलाई पेत्रुशेव की जगह रूस की शक्तिशाली सुरक्षा परिषद के सचिव बनें और मिलिट्री-इंडस्‍ट्रीयल कॉम्‍प्‍लेक्‍स की जिम्‍मेदारी भी संभालें.   

यह भी पढ़ें

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, इन बदलावों को सांसदों द्वारा स्‍वीकृति दिया जाना निश्चित है. इस फेरबदल के बाद सर्गेई को ऐसी जगह भेजा जा रहा है, जिसे तकनीकी रूप से उनकी रक्षा मंत्रालय की भूमिका से वरिष्ठ माना जाता है. रूस के जनरल स्टाॅफ के प्रमुख वालेरी गेरासिमोव और युद्ध के निर्देशन में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने वाले व्यक्ति पद पर बने रहेंगे. 

रूस की ओर से कहा गया है कि देश के अनुभवी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भी अपने पद पर बने रहेंगे. 

पुतिन ने अचानक क्‍यों लिया इतना बड़ा निर्णय?

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा कि यह बदलाव सार्थक है क्‍योंकि रूस 1980 के दशक के मध्य में सोवियत संघ जैसी स्थिति में पहुंच रहा था, जब सैन्य और कानून प्रवर्तन अधिकारियों का देश के खर्च में 7.4% हिस्सा था. 

पेसकोव ने कहा कि इसका अर्थ है कि इस तरह के खर्च को देश के समग्र हितों के अनुरूप सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है, यही कारण है कि पुतिन अब रक्षा मंत्रालय में आर्थिक पृष्ठभूमि वाला नागरिक चाहते थे. 

पेस्कोव ने कहा, “जो इनोवेशन के प्रति अधिक उदार है, वही युद्ध के मैदान में विजयी होगा.”

सर्गेई सोइबुग के सहयोगी और उप रक्षा मंत्री पर राज्य अभियोजकों द्वारा रिश्वत लेने का आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद इन बदलावों को धन को प्रभावी ढंग से खर्च करने को सुनिश्चित करने के लिए रक्षा खर्च को और अधिक जांच के अधीन करने के पुतिन के प्रयासों के रूप में भी देखा जा रहा है. 
 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *