Pushpak Express Train Fire Live: महाराष्ट्र के जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस से कूदे यात्री, दूसरे ट्रैक पर कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन ने कुचला, 8 की मौत
<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Train Accident:</strong> महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर बुधवार (22 जनवरी) को बड़ा हादसा हो गया. यहां पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद भगदड़ मच गई. आग से डरकर यात्रियों ने पुष्पक एक्सप्रेस से बाहर छलांग लगा दी. इसके बाद दूसरे ट्रैक से गुजरने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस ने यात्रियों को कुचल दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">घटना मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस जलगांव और परांडा स्टेशन के बीच की है, यात्री ने बताया कि जब ट्रेन चल रही थी तो लोग कूद पड़े क्योंकि ट्रेन में आग लग गई और उसके आगे बेंगलुरु एक्सप्रेस चल रही थी.</p>
<p style="text-align: justify;">जलगांव और पचौरा स्टेशन के बीच ये हादसा हुआ है. पुष्पक मुंबई की दिशा में थी और कर्नाटक एक्सप्रेस दिल्ली की दिशा में थी. बताया जा रहा है कि ट्रेन के निचे से धुंआ निकलता निजर आया जिसके बाद लोग डरकर ट्रेन से कूदने लगे. अमूमन तौर पर धुंआ गर्मी के चलते भी निकलता है पर वो आग नहीं होती.</p>
Source link