Pushpa 2 के एक्टर पर बरसे रेवंत रेड्डी, कहा- पुलिस की अनुमति के बिना सिनेमा हॉल में पहुंचे थे अल्लू अर्जुन
Revanth Reddy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. इस घटना को लेकर शनिवार (21 दिसंबर) को तेलंगाना विधानसभा में जमकर बवाल हुआ. इस बीच तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने पुलिस के मना करने के बावजूद पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए अभिनेता अल्लू अर्जुन की आलोचना की.
रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया है कि तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन ने पुलिस की अनुमति के बिना 4 दिसंबर को ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग में भाग लिया, जिसके दौरान भगदड़ मची और एक महिला की मौत हो गई. रेड्डी ने कहा कि महिला की मौत के बाद भी अल्लू अर्जुन सिनेमा हॉल से बाहर नहीं निकले. पुलिस को उन्हें जबरन बाहर निकालना पड़ा था.
अकबरुद्दीन ओवैसी ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा
दरअसल, एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी की ओर से विधानसभा में इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद रेड्डी की टिप्पणी आई है. सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो का हवाला देते हुए रेड्डी ने भीड़ में रोड शो करने और इस दौरान लोगों से हाथ मिलाने के लिए अल्लू अर्जुन की आलोचना की. रेड्डी ने कहा कि थिएटर के प्रशासन ने 4 दिसंबर को अभिनेताओं और अन्य लोगों के दौरे के लिए सुरक्षा की मांग करते हुए 2 दिसंबर को पुलिस को एक चिट्ठी दिया था. हालांकि, पुलिस ने भीड़ के सुरक्षा व्यवस्था की चिंताओं के कारण आवेदन खारिज कर दिया था.
मुख्यमंत्री ने अल्लू अर्जून की गिरफ्तारी के बाद उनसे मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे फिल्मी हस्तियों की आलोचना की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भगदड़ में घायल होने वाले लड़के से मिलने कोई भी नहीं पहुंचा. इसके साथ ही उन्होंने कहा, मैं फिल्मी हस्तियों से अपील करता हूं कि उन्हें अमानवीय नहीं होना चाहिए.
‘यह बेहद अमानवीय है’
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थन में उनके आवास पर पहुंचने वाली फिल्मी हस्तियों की आलोचना की. मुख्यमंत्री ने कहा, “भगदड़ में घायल होने वाले लड़के से मिलने कोई फिल्मी हस्ती नहीं पहुंची. यह बेहद अमानवीय है.” उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि फिल्मी जगत केवल अल्लू अर्जुन के प्रति संवेदनशीलता क्यों दिखा रहा है. उन्होंने कहा “अल्लू अर्जुन के आवास पर मिलने पहुंचने वालों ने क्या उन पीड़ितों के परिवारों की सुध ली, जिन्होंने इस घटना में अपनों को खोया या जो घायल हुए?” मुख्यमंत्री ने फिल्मी हस्तियों को अमानवीय और संवेदनहीन होने का आरोप लगाया.
प्रीमियर के दौरान हुआ था हादसा
हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मचने से 35 साल की एक महिला की मौत हो गई थी और उसके आठ साल के बेटे को घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. फिल्म के प्रीमियर के दौरान हीरो अल्लू अर्जुन के हजारों प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे.