Purnia Lok Sabha Result 2024 Counting Date RJD NDA Candidates Name Pappu Yadav Bima Bharti
Lok Sabha Result 2024: बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्रों में हुए चुनाव में इस बार कई ऐसी हॉट सीटें हैं जहां के रिजल्ट का सबको बेसब्री से इंतजार है. ऐसी सीटों में पूर्णिया भी है. पूर्णिया लोकसभा सीट (Purnia Lok Sabha Seat) पर आरजेडी से बीमा भारती (Bima Bharti) और निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव (Pappu Yadav) के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. इस सीट से जेडीयू ने संतोष कुशवाहा (Santosh Kushwaha) को मौका दिया था. निर्दलीय उतरे पप्पू यादव किसका खेल बिगाड़ते हैं चार जून को रिजल्ट के बाद इसका फैसला हो जाएगा लेकिन चुनावी और राजनीतिक जानकारों का मानना है कि नतीजा हैरान करने वाला हो सकता है.
पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर कहा जा रहा है कि यहां से एनडीए को नुकसान हो सकता है. जेडीयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा और पप्पू यादव के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है लेकिन निर्भर इस पर करता है कि बीमा भारती आरजेडी का कितना वोट लेने में सफल हुई हैं. जानकारी के मुताबिक यादव का वोट 50-50 हुआ है जो पप्पू यादव और बीमा भारती के खाते में गया है.
किसकी जीत होगी यह कहना मुश्किल
दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि मंडल समाज का वोट काटने में बीमा भारती ज्यादा सफल नहीं रही हैं. कुल मिलाकर 60 से 70 हजार वोट बीमा भारती काट सकती हैं. मुस्लिम समुदाय का वोट भी पप्पू यादव को मिला है. ऐसे में किसकी जीत होगी यह कहना मुश्किल है. कस्बा, बनमनखी जैसे विधानसभा क्षेत्र में पप्पू यादव की काफी बढ़त हुई है. ऐसे में जीत जिस किसी की भी हो लेकिन माना जा रहा है कि वोट का अंतर ज्यादा नहीं रहने वाला है.
बता दें कि पूर्णिया लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. इस सीट पर कांग्रेस के टिकट से पप्पू यादव चुनाव लड़ना चाह रहे थे लेकिन आरजेडी ने इस सीट को अपने पास रख लिया. पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का कांग्रेस के साथ विलय भी कर लिया लेकिन अंत में सीट नहीं मिली उन्हें तो उन्होंने निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का फैसला लिया. अब देखना होगा कि चार जून को जब नतीजे आते हैं तो किसका पलड़ा भारी रहता है.
यह भी पढ़ें- Bihar Exit Poll: ‘अगर फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो…’, एग्जिट पोल पर मनोज झा ने क्या कहा?