Fashion

Punjab visa rejected from America a man installed Statue of Liberty on roof of his house Tarn Taran


Punjab News: पंजाब के घरों की छतों पर अक्सर कुछ अलग दिखाने के लिए फुटबॉल, हवाई जहाज और कुछ अन्य तरह की पानी की टंकियां बनाया जाना आम बात है. लेकिन अब पंजाब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक मकान की छत पर स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की मूर्ति दिखाई दे रही है. दरअसल, इस घर के लोग अमेरिका जाना चाहते थे. लेकिन अमेरिकी वीजा आवेदन खारिज हो गया. जिसकी वजह से इस घर के लोगों ने अपने घर में ही अमेरिका को महसूस करने के लिए छत पर ही स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को लगा दिया.  

घर की छत पर स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी
वायरल वीडियो पंजाब के तरनतारन जिले के एक गांव का बताया जा रहा है. जिसमें कुछ लोग एक निर्माणाधीन मकान की छत पर क्रेन की सहायता से स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की मूर्ति रखते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. एक यूजर ने लिखा कि पंजाब का कोई जवाब नहीं. वहीं एक यूजर ने लिखा कि अब स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी देखने के लिए अमेरिका जाने की जरूरत नहीं इस घर में जा सकते है.

बता दें कि इससे पहले भी पंजाब में एक शख्स ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की मूर्ति अपने मकान पर लगवाई थी. मार्च महीने में कनाडा में रहने वाले दलबीर सिंह ने जालंधर में अपने घर की छत पर स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की मूर्ति लगवाई थी.

घर की छत पर बनवाई पीआरटीसी की बस
वहीं जालंधर में पीआरटीसी से रिटायर्ड एक कर्मचारी ने अपने घर की छत पर पीटीआरटीसी की बस बनवाई थी. जिसके बाद उनका घर बस वाली कोठी के नाम से मशहूर हो गया. रेशम सिंह ने इस गांव के अन्य लोग जो पीआरटीसी में काम कर चुके है उनके लिए इस बस में सीटें भी बनवाई थी. उन्होंने कहा कि मेरी और पीआरटीसी में काम करने वाले सभी लोगों की यादें ताजा रहे इसलिए उन्होंने घर की छत पर ही बस बनवा दी.

यह भी पढ़ें: ‘उनके भ्रष्टाचार का घड़ा अब भर चुका है…’, पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा का बीजेपी पर हमला

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *