Fashion

Punjab terrorist module Member arrested motive was spread unrest and target killing in Jammu and Kashmir


Punjab Latest News: पंजाब पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर पाकिस्तान में बैठे आका से निर्देश ले रहा था. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी को जम्मू-कश्मीर में भय और अशांति पैदा करने के लिए लक्षित हत्याएं करने का काम सौंपा गया था.

डीजीपी ने कहा कि आरोपी को पाकिस्तान में बैठे उसके आका कथित रूप से निर्देश दे रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि खुफिया जानकारी पर तेजी से कार्रवाई करते हुए, ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ (पंजाब पुलिस), जालंधर ने सीमा पार बैठे आतंकियों की ओर से लक्षित हत्याएं करने की साजिश को नाकाम कर दिया.

गौरव यादव ने पोस्ट में बताया कि आतंकी मॉड्यूल के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से चीन की पिस्तौल और कारतूस मिले हैं. पंजाब पुलिस के एक बयान के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमृतसर के उधो नंगल गांव के लवप्रीत सिंह उर्फ ​पिचो के रूप में हुई है. बयान के मुताबिक, पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक .30 बोर की स्वचालित चीनी पिस्तौल, एक मैगजीन और चार कारतूस भी बरामद किए हैं.  

बयान में डीजीपी के हवाले से कहा गया है कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद ‘काउंटर इंटेलिजेंस’, जालंधर ने रामा मंडी इलाके में नाका लगाया और स्वचालित पिस्तौल बरामद होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जालंधर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (काउंटर इंटेलिजेंस) नवजोत सिंह महल ने कहा कि आरोपी ने दुबई के जरिये होकर अपने बैंक खाते में पैसा प्राप्त किया और जम्मू-कश्मीर के सांबा से पिस्तौल और कारतूस खरीदे. उन्होंने बताया कि सोमवार को अमृतसर में राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया तथा आगे की जांच जारी है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *