Punjab Teacher Protest Police Lathi Charge In Sangrur Plan To Reach CM Bhagwat Mann Residence ANN
Punjab Teachers Protest: पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के जिले से बड़ी खबर सामने आई है. संगरूर (Sangrur) के खुराना गांव की पानी की टंकी पर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया है. दरअसल, अपनी मांगों को लेकर संगरूर के खुराना गांव से मुख्यमंत्री आवास तक प्रदर्शन करने जा रहे सैंकड़ों शिक्षकों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी हैं.
दरअसल, सीएम मान के घर के पास पहुंचने से पहले ही पुलिस ने कच्चे शिक्षकों को रोकने की कोशिश की. इस दौरान टीचर्स और पुलिसकर्मी आमने-सामने हो गए. पुलिस द्वारा रोकने पर प्रदर्शनकारी उनसे उलझ गए, जिसके बाद पुलिस ने कच्चे शिक्षकों पर लाठीचार्ज कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक कच्चा शिक्षकों के समर्थन में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन उगराहा के नेताओं पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया है, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.
शिक्षकों का प्रदर्शन अभी भी जारी
वहीं इस प्रदर्शनकारी शिक्षकों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की के दौरान कई लोगों के कपड़े फट गए. बता दें कि, कच्चा शिक्षकों का प्रदर्शन अभी भी जारी है. वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि, उन्होंने प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्वक रोकने की कोशिश की और इस दौरान उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
किसानों पर भी हुआ था लाठी चार्ज
वहीं इससे पहले भी संगरूर में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया था. अपनी मांगों को लेकर संगरूर में मुख्यमंत्री आवास के आगे पहुंचे किसानों पर पुलिस ने जमकर लाठियां चलाईं थी. उस दौरान कुछ किसान घायल भी हुए थे. बताया जा रहा है कि किसान के साथ-साथ खेतों में काम करने वाले मजदूर भी उस समय प्रदर्शन कर रहे थे.