Punjab Politics Raj Kumar Verka’s First Reaction After Returning To Congress, Know What He Said?
Punjab News: पंजाब के पूर्व मंत्री राजकुमार वेरका (Raj Kumar Verka) ने घर वापसी कर ली है. 2022 के विधानसभा चुनावों में हारने के बाद कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का हाथ थामने वाले वेरका ने एक बार फिर घर वापसी कर ली है. वो फिर से कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए हैं. राजकुमार वेरका ने कहा है कि कई दिनों तक सोचने के बाद उन्होंने ये फैसला लिया है. बीजेपी छोड़ कांग्रेस के साथ आने के बाद राजकुमार वेरका की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
राज कुमार वेरका ने फिर पकड़ा कांग्रेस का हाथ
राजकुमार वेरका (Raj Kumar Verka) ने घर वापसी के बाद मीडिया से बातचीत की. उस दौरान उन्होंने कहा कि उनका बीजेपी ज्वाइन करना सबसे बड़ी भूल थी. उन्होंने कहा, ‘अपने घर आकर हमें बहुत खुशी मिल रही है. बीजेपी में जाना हमारी बहुत बड़ी भूल थी. 4 अकाली दल और 4 बीजेपी पार्टी के सदस्य कांग्रेस में शामिल हुए हैं. आगे और लोग शामिल होंगे.’ बता दें, आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले पंजाब में बीजेपी (BJP) को बड़ा झटका लगा है. राज कुमार वेरका के अनुसार चार अकाली दल और चार बीजेपी के नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं, वहीं वेरका ने इस ओर भी इशारा किया कि भविष्य में और नेता भी बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ पकड़ सकते हैं.
वेरका पर अनिल सरीन की प्रतिक्रिया
राजकुमार वेरका (Raj Kumar Verka) के बीजेपी में शामिल होने के ऐलान के बाद पंजाब बीजेपी के प्रवक्ता अनिल सरीन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. जब वह बीजेपी में शामिल हुए थे तो उन्हें सम्मान दिया गया था. अनिल सरीन कहा कि, राज कुमार वेरका को पंजाब प्रदेश बीजेपी का उपाध्यक्ष भी बनाया गया था. पार्टी की शीर्ष कोर निर्णय लेने वाली समिति के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया. यदि वह जा रहे हैं, और वह भी कांग्रेस में शामिल होने के लिए, तो मुझे लगता है कि उन्हें जवाब देना होगा कि वे क्या कारण थे कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गए और अब कांग्रेस में ऐसा क्या हो गया कि वह वापस उसमें शामिल हो रहे हैं.
अनिल सरीन ने आगे ने कि उन्हें जवाब देना होगा. उनकी कुछ राजनीतिक अपेक्षाएं रही होंगी जो उन्हें लगता था कि यहां पूरी नहीं हो सकेंगी. लेकिन फिर भी मैं कहूंगा कि जो व्यक्ति परिवार छोड़ रहा है. दुर्भाग्यपूर्ण. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.
ये भी पढ़ें: Chandigarh BJP: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा फैसला, जतिंदर पाल मल्होत्रा को चंडीगढ़ का अध्यक्ष बनाया