Punjab: Police Search Operation At 195 Bus Stands And 146 Railway Stations, 34 Suspects In Custody

अभियान के लिए 5 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई. (फाइल)
चंडीगढ़ :
पंजाब पुलिस राज्य के बस स्टैंडों और रेलवे स्टेशनों पर तलाशी अभियान चला रही है. पुलिस ने 195 बस स्टैंडों और 146 रेलवे स्टेशनें पर 4650 व्यक्तियों की तलाशी ली. साथ ही 34 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. ऑपरेशन के दौरान 7800 से अधिक वाहनों की भी चैकिंग की गई. मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ यह मुहिम शुरू की गई है.