Fashion

Punjab Police Recovers 6 Kg Heroin With Two Drones From Amritsar Tarn Taran


Punjab News: पंजाब के अमृतसर और तरनतारन जिलों में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बुधवार को दो ड्रोन और छह किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की गई. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस के साथ अमृतसर के अटारी गांव के बाहरी इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान उन्हें खेत से एक बैग मिला जिसमें हेरोइन के पांच पैकेट थे, जिनका कुल वजन 5.290 किलोग्राम था.

ड्रोन के साथ हेरोइन का पैकेट बरामद
बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए तरनतारन के राजोके गांव के बाहरी इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने एक खेत से चीन निर्मित क्वाडकॉप्टर (एक प्रकार का ड्रोन) और 524 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया. एक अन्य घटना में बीएसएफ के जवानों ने तरनतारन के मियांवाला गांव के पास एक ड्रोन को मार गिराया. तलाशी अभियान के दौरान उन्होंने एक खेत से ड्रोन और एक प्लास्टिक की बोतल बरामद की, जिसमें 534 ग्राम हेरोइन था. बीएसएफ के अधिकारी ने कहा ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी की एक और कोशिश को बीएसएफ के सतर्क जवानों ने नाकाम कर दिया. 

15 नवंबर को भी ड्रोन के साथ बरामद हुई थी हेरोइन
आपको बता दें कि 15 नवंबर की सुबह भी सीमा सुरक्षा बल के जवानों को ड्रोन के साथ हेरोइन का एक पैकेट बरामद हुआ था. 15 नवंबर को सुबह 8 बजे के करीब सीमा सुरक्षा बल के जवान अमृतसर के रोरनवाला खुर्द गांव के पास स्थिति भारत-पाकिस्तान सीमा के पास गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्हें खेत में एक संदिग्ध वस्तु पड़ी दिखाई दी. जवानों ने जब पास जाकर देखा तो एक ड्रोन और उसके साथ पीले रंग की टेप से लिपटा एक पैकेट बरामद किया. इस पैकेट से 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.

यह भी पढ़ें: Punjab Labour Working Hours: पंजाब में लेबर से 8 घंटे से ज्यादा काम नहीं करवा सकेंगे फैक्ट्री मालिक, सरकार का फरमान जारी

 

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *