News

Punjab Police NRI SIT Nab Travel Agent in Patiala on US Deportee Complaint


US Deportation Row: पंजाब पुलिस की एनआरआई मामलों की टीम ने शनिवार (15 फरवरी, 2025) को इलीगल इमिग्रेशन नेटवर्क मामले में पहली गिरफ्तारी की है. खास बात ये है कि ये गिरफ्तारी अमेरिका से डिपोर्ट किए गए एक व्यक्ति की शिकायत पर की गई. अधिकारियों ने बताया कि चार आरोपियों में से एक ट्रैवल एजेंट अनिल बत्रा को पटियाला में गिरफ्तार किया गया.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तारी के तुरंत बाद आरोपी अनिल बत्रा को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक, पटियाला के रहने वाले गुरविंदर सिंह ने इसकी शिकायत की थी. सिंह उन लोगों में शामिल थे, जो 5 फरवरी को अमेरिका से निकाले गए 104 भारतीयों में थे.  

आरोपी पर लगाई गई कई धाराएं 

इस एसआईटी में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रवीण सिन्हा के अलावा, एडीजीपी (आंतरिक सुरक्षा) शिव कुमार वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक (प्रावधान) एस. भूपति और उप महानिरीक्षक (सीमा रेंज) सतिंदर सिंह शामिल हैं. एसआईटी प्रमुख सिन्हा ने बताया कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र में थानेसर के टेका मार्केट के शांति नगर निवासी आरोपी अनिल बत्रा को पटियाला में उसकी ससुराल से गिरफ्तार किया गया. उसके ऊपर आईपीसी की धारा 406, 420, 370, 120-बी और उत्प्रवास अधिनियम की धारा 24 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कई देशों से होकर पहुंचा था अमेरिका

पुलिस ने बताया कि बत्रा ने शिकायतकर्ता के लिए बत्रा ने सूरीनाम का वीजा और टिकट की व्यवस्था की थी. सूरीनाम में पहुंचने के बाद पीड़ित ब्राजील, कोलंबिया सहित दक्षिण अमेरिका के अन्य देशों की यात्रा करते हुए मध्य अमेरिका में पहुंचा. मध्य अमेरिका में पीड़ित ने तस्करों की मदद से अवैध रूप से अमेरिका पहुंचने के लिए पनामा, कोस्टा रिका, निकारागुआ, होंडुरास, ग्वाटेमाला और मैक्सिको सहित कई देशों की यात्रा की थी. 

बनाई गई पंजाब पुलिस की खास टीम

बता दें कि चार सदस्य वाली पंजाब पुलिस की एसआईटी की तो एनआरआई मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रवीण सिन्हा के नेतृत्व में  7 फरवरी को एसआईटी बनाई गई, जिसे अवैध मानव तस्करी और प्रवास नेटवर्क की जांच के लिए बनाया गया था. इसका काम धोखाधड़ी करने वाले ट्रैवल एजेंट के खिलाफ शिकायतों की जांच करना है. इस टीम ने अब तक 10 एफआईआर दर्ज की है और इसकी पहली गिरफ्तारी शनिवार को हो गई.

 

यह भी पढ़ें- पंजाब के 67, हरियाणा के 33 लोगों को लेकर अमृतसर पहुंचा दूसरा अमेरिकी विमान, जानें दूसरे राज्यों के कितने लोग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *