Fashion

punjab police demolished properties acquired through the proceedings of drug supply


Punjab Latest News: पंजाब में मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही नशे का सामान बेचकर बनाई गई संपत्तियों को चिह्नित कर ढहाया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को जालंधर के फिल्लौर तहसील के दो गांवों में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उनके मकानों पर बुलडोजर चलाए गए हैं. पूरी सुरक्षा के बीच यह कार्रवाई की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. 

कार्रवाई की जानकारी देते हुए फिल्लौर के डीसीपी सरवन सिंह ने मीडिया को बताया, ”दो गांवों में नशे के कारोबारियों और तस्करों ने अतिक्रमण कर रखा था. बीडीपीओ ने मदद मांगी. हमने पुलिस की मदद मुहैया कराई. यहां पर जशवीर शीरा नाम के शख्स ने घर बनाया हुआ था उसे हटाया गया. दूसरे गांव में एक और महिला तस्कर का घर है उसे भी गिराएंगे.”

नशे की कमाई से बनाए गए मकान ढहाए जाएंगे- पुलिस

सरवन सिंह ने कहा कि हमारा सीधा संदेश है सिविल और पुलिस साथ है. हमसे कोई मदद मांगी जाएगाी तो हम देंगे. नशे के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जो मकान नशे से बनाए गए हैं और गैरकानूनी है तो हम प्रॉपर्टी अटैच करते हैं. सिविल वाले कहेंगे कि अतिक्रमण है तो हम कार्रवाई करेंगे. इस गांव में तीन मामले दर्ज हैं. दूसरी गांव की महिला के खिलाफ सात मामले हैं.

आज ही आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि नशा बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा था, ”पंजाब में नशे के ख़िलाफ़ हमारी सरकार ने महायुद्ध छेड़ दिया है. नशे ने हमारे युवाओं और बच्चों को बड़ी संख्या में बर्बाद कर दिया. नशा बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पंजाब से नशे को हमेशा के लिए खत्म किया जाएगा.”

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: पंजाब को लेकर अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- ‘हमारी सरकार ने…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *