Punjab police arrested two men Who were Deported from USA in Patiala murder case ANN
Punjab News: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 116 अप्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिका सैन्य विमान शनिवार की रात अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. इन अप्रवासियों में पटियाला के दो युवक भी शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन्हें हत्या के मामले में कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था.
जानकारी के अनुसार, 2023 में राजपुरा में डबल मर्डर हुआ था और इसमें दो चचेरे भाइयों प्रदीप और संदीप को पुलिस ने नामजद किया था. कोर्ट द्वारा इन्हें भगोड़ा करार दिया गया था और ये दोनों डंकी लगाकर अमेरिका चले गए थे. बीते दिन डिपोर्ट किए गए युवकों में उन्हें भी वापस भेजा गया, इसके बाद पुलिस ने राजपुरा पहुंचते ही इन्हें हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
एक ट्रैवल एजेंट की भी हुई गिरफ्तारी
इसके अलावा अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के मामले में पंजाब पुलिस ने एक ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए एजेंट की पहचान अनिल बत्रा के रूप में हुई है जो कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र के थानेसर का रहने वाला है. उसे पंजाब पुलिस ने पटियाला से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 9 देशों से होते हुए लोगों को अमेरिका पहुंचाया था.
पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला है कि एजेंट ने किस रास्ते से लोगों को अमेरिका भेजा था. आरोपी ने डिपोर्ट किए गए एक शिकायतकर्ता को पहले सूरीनाम भेजा जहां से ब्राजील, कोलंबिया, कोस्टारिका, निकारागुआ, होंडूरस, पनामा, ग्वाटेमाला और मैक्सिको होते हुए अमेरिका में प्रवेश कराया था.
बता दें शनिवार को अमृतसर पहुंची फ्लाइट में पंजाब के 65, हरियाणा के 33, गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश के तीन, महाराष्ट्र के दो, राजस्थान के दो, गोवा का एक, जम्मू कश्मीर के दो व्यक्ति शामिल हैं. इनमें अधिकांश युवा हैं. इन लोगों को रिसीव करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे.