News

Punjab pastor bajinder singh slapping woman and employee video goes viral


Controversial Pastor Bajinder Singh: पंजाब के चर्चित पादरी बजिंदर सिंह एक बार फिर गलत कारणों से सुर्खियों में हैं. पहले से यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे इस धर्मगुरु का एक नया सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक महिला और लोगों पर हमला करते दिख रहे हैं. पादरी बजिंदर सिंह का यह वीडियो फरवरी 2025 का बताया जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में भारी आक्रोश फैला रहा है.

वायरल वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो में बजिंदर सिंह अपने कार्यालय में एक महिला और उसके बच्चे सहित कई लोगों पर हमला करते नजर आते हैं. फुटेज में वह पहले एक कर्मचारी पर मोबाइल फोन फेंकते हुए दिखाई देते हैं और फिर उसे थप्पड़ मारते हैं. कुछ ही देर में, वह एक महिला पर हमला करते दिखते हैं, जो अपने बच्चे के साथ आई थी. उन्होंने पहले उस पर कागजों का ढेर फेंका और फिर गुस्से में उसे धक्का दे दिया.घटना के बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया और उन्हें अलग किया. बता दें कि यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब बजिंदर सिंह पहले से ही यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे हैं.

यौन उत्पीड़न के मामले में भी चल रही जांच
1. पादरी बजिंदर सिंह पर 2022 में यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ, 22 वर्षीय महिला ने बजिंदर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. महिला के अनुसार, पादरी ने उसका मोबाइल नंबर लिया और अश्लील संदेश भेजने शुरू कर दिए. उन्होंने कथित तौर पर उसे चर्च केबिन में अकेले बुलाया और गलत तरीके से छुआ. जब पीड़िता ने विरोध किया, तो उसके परिवार को खत्म करने की धमकी दी गई.

पुलिस और राष्ट्रीय महिला आयोग की कार्रवाई
28 फरवरी 2025 को पंजाब पुलिस ने बजिंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया. उन पर आईपीसी की धारा 354A (यौन उत्पीड़न), 354D (पीछा करना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज हुआ. पुलिस अधीक्षक रूपिंदर कौर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी इस मामले का संज्ञान लिया और त्वरित कार्रवाई की मांग की. हालांकि बजिंदर सिंह ने इन आरोपों को “निराधार” बताते हुए खारिज किया और इसे एक साजिश करार दिया.

क्या बोले बजिंदर सिंह?
बजिंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा,”आजकल फर्जी चैट आसानी से बनाई जा सकती हैं. अगर आरोप सही हैं, तो उन्हें सबूत पेश करने चाहिए. चर्च में हर कोई जानता है कि वह लड़की मानसिक रूप से अस्थिर थी और प्रार्थना के लिए आई थी. हम केवल सेवा करते हैं.”

2022 का मामला भी बताया झूठा
उन्होंने 2018 में दर्ज हुए यौन उत्पीड़न के मामले को भी षड्यंत्र बताया. दरअसल, 2022 में एक लड़की के इलाज के नाम पर पैसे लेने और उसके बाद उसकी मौत के मामले में भी उन पर आरोप लगे थे. उनका दावा है कि उनके खिलाफ सारे मामले उन्हें बदनाम करने के लिए गढ़े गए हैं.

पहले भी विवादों में रहे हैं बजिंदर सिंह
2018 में जीरकपुर की एक महिला ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस मामले में दिल्ली एयरपोर्ट पर उनकी गिरफ्तारी हुई थी. अब मोहाली की अदालत ने इस मामले में उनके खिलाफ वारंट जारी किया है.

 2022 में इलाज के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप
एक दिल्ली परिवार ने उन पर अपनी बेटी के इलाज के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगाया. इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गई, जिसके बाद परिवार ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई.

2023 में आयकर विभाग के छापे
2023 में ED ने उनके विभिन्न परिसरों पर छापे मारे. उन पर धार्मिक गतिविधियों की आड़ में आर्थिक अनियमितताएं करने के आरोप लगे. बावजूद इन विवादों के, बजिंदर सिंह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. उनके YouTube चैनल “पैगंबर बजिंदर सिंह” के 3.74 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. उनके उपदेशों में भारत और विदेशों से हजारों लोग भाग लेते हैं. बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे और आदित्य पंचोली जैसे सेलेब्रिटी भी उनके समर्थन में दिख चुके हैं.

ये भी पढ़ें: RSS Press Conference: औरंगजेब पर आया RSS का बयान, दत्तात्रेय होसबोले ने कहा- ‘दारा शिकोह याद क्यों नहीं आते, देश विरोधी…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *