Punjab NEET UG Counseling 2023 Round 1 Schedule Released Know Total MBBS Seats In Punjab – Punjab NEET UG Counselling 2023: पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए शेड्यूल जारी, किसी मेडिकल कॉलेज में कितनी सीटें
नई दिल्ली:
Punjab NEET UG counselling 2023: पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हैं, जो कल तक चलेगी. इसी बीच बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS) ने राउंड 1 का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे 26 जुलाई से अपनी च्वाइस भर सकेंगे. च्वाइस फिलिंग आधिकारिक वेबसाइट bfuhs.ac.in के माध्यम से करना होगा. बीएफयूएचएस ने 14 जुलाई को नीट स्कोर के माध्यम से पंजाब एमबीबीएस प्रवेश 2023 पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की है.
यह भी पढ़ें
पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग के राउंड 1 के लिए च्वाइस भरने की सुविधा 26 जुलाई को शुरू होगी और लिंक 30 जुलाई तक सक्रिय रहेगा. छात्रों को इस बीच पंजाब के अपने पसंदीदा मेडिकल कॉलेज और पाठ्यक्रम का चयन करना होगा.
पंजाब के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सों में प्रवेश सीट आवंटन नीट यूजी रैंक 2023, छात्रों द्वारा भरे गए च्वाइस, सीट की उपलब्धता और पिछले वर्ष के कट-ऑफ के आधार पर किया जाएगा.
एमबीबीएस सीट मैट्रिक्स
पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग में भाग लेने जा रहे हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि पंजाब के किस मेडिकल कॉलेज में कितनी सीट हैं. यहां कॉलेजों और सीट की जानकारी नीचे दी जा रही है-
- गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज, सादिक रोड, फरीदकोट 125
- सरकार. मेडिकल कॉलेज, मजीठा रोड, अमृतसर 250
- सरकार. मेडिकल कॉलेज, संगरूर रोड, पटियाला 225
- दयानंद मेडिकल कॉलेज, सिविल लाइन्स, लुधियाना 100
- श्री गुरु राम दास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, अमृतसर 150
- पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, गढ़ा रोड, जालंधर 150
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, लुधियाना 75
- आदेश इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, भटिंडा 150
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भटिंडा 50
- जियान सागर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, पटियाला 150