Fashion

Punjab Ludhiana Councillor Jagdish Lal Disha Changes Party three times from Congress to AAP 


Jagdish Lal Disha: लुधियाना में महापौर को लेकर बड़ी राजनीति चल रही है. सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी और विपक्षी पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के पार्षदों के जोड़-तोड़ में लगी हुई हैं. इसी बीच लुधियाना से एक बेहद की दिलचस्प खबर आई. यहां के एक पार्षद ने एक नया ही रिकॉर्ड कायम कर दिया है. 

कांग्रेस के वार्ड नंबर 6 से जीतने वाले पार्षद जगदीश लाल दीशा ने कुछ ही घंटों के अंदर तीन बार पार्टियां बदल कर सबको हैरान कर दिया. जगदीश लाल कांग्रेस पार्षद हैं. गुरुवार (26 दिसंबर) की सुबह उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. फिर, दोपहर होते हुए उन्हें यह एहसास हुआ कि उन्होंने कुछ गलत कर दिया है. शाम 6.00 बजते-बजते वह वापस कांग्रेस में आ गए. हालांकि, यह उनका अंतिम फैसला नहीं था. रात 8.00 बजे फिर जगदीश लाल को लगा कि उनका पहले वाला फैसला ही सही था. यह सोच कर वह फिर आम आदमी पार्टी में चले गए.

जगदीश लाला दीशा कांग्रेस के सच्चे सिपाही कहे जाते थे, लेकिन गुरुवार की सुबह आम आदमी पार्टी में शामिल होकर उन्होंने कांग्रेस का भरोसा तोड़ दिया. इसके बाद दोपहर में जिला कांग्रेस के प्रधान ने उन्हें दोबारा हाथ के निशान वाला पटका पहनाया और कांग्रेस में वापस शामिल कर लिया. कुछ ही देर बाद वह फिर से आम आदमी पार्टी में चले गए. एक दिन के अंदर तीन बार पार्टियां बदलने वाले जगदीश लाल ने लुधियाना की राजनीति का पारा बेहद हाई कर दिया. 

कांग्रेस से नाराज थे जगदीश लाल दीशा
इस दौरान जगदीश लाल दीशा ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनका साथ नहीं दिया था और न ही प्रचार किया था. इस बात से वह खासा नाराज थे. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी जॉइन करने के बाद उनके घर जिला कांग्रेस प्रधान संजय तलवाड़ आए और पार्टी का पटका पहना दिया. राजनीति से हट कर दीशा उन्हें अपना बड़ा भाई मानते हैं, इसलिए उनका फैसला स्वीकार किया. हालांकि, जब आम आदमी पार्टी को इस बात का पत्ता चला तो मंत्री लालजीत भुल्लर कुछ नेताओं के साथ उनके घर आए और फिर से अपनी पार्टी में शामिल कर लिया. 

आप में रहने का फाइनल फैसला
इसके बाद जगदीश लाल दीशा ने स्पष्ट तौर पर यह बताया कि अब वह आम आदमी पार्टी के साथ ही रहेंगे और अपने वार्ड के विकास के लिए काम करेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि जगदीश लाल ने कांग्रेस के टिकट पर निकाय चुनाव लड़ा और आप के महिंदर भट्टी को हराकर जीत हासिल की थी. 

यह भी पढ़ें: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मनमोहन सिंह से मांगी थी माफी, ‘मुझे आपको पहचानने में…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *