Punjab haryana high court bar association election to be held on feb 8 7 candidates in fray
Bar Association Election: पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव 28 फरवरी को कराया जाना है. इसके लिए 5 हजार से अधिक वकील अपना वोट डालेंगे. इस बार बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए सात प्रत्याशी मैदान में हैं. ये इनमें विकास मलिक, सरतेज सिंह नरूला, अनिल पाल सिंह शेरगिल, रविंदर सिंह रंधावा, चौहान सतविंदर सिंह सिसोदिया, निर्भय गर्ग और डॉ. कनु वर्मा हैं.
इनमें से विकास मलिक बार एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट हैं. अपनी उम्मीदवारी पर विकास मलिक ने कहा, ” मैंने हर चुनौती का सामना किया है, कभी पीछे नहीं हटा और ना हटूंगा. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की, मैं वकील समुदाय की रीढ़ बना रहा. मेरी लड़ाई न्याय और मेरे साथी वकीलों के लिए है. और साथ ही बार को मजबूत करने के लिए है.”
वाइस प्रेसिडेंट के लिए ये चेहरे मैदान में
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक वाइस प्रेसिडेंट के पोस्ट के लिए गुरमैल सिंह दुहान, निलेश भारद्वाज, मनमीत सिंह, गौरव चरण सिंह राय, अमर रानी शर्मा मैदान में हैं. सचिव के पद के दविंदर सिंह खुराना, मनविंदर सिंह दलाई, गगनदीप जम्मू और परमप्रीत सिंह बाजवा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
चुनाव के लिए कमेटी ने किए हैं ये प्रबंध
संयुक्त सचिव के पद के लिए भाग्यश्री सेतिया और डॉ. किरनदीप कौर मैदान में हैं. ट्रेजरी के पद के लिए हरविंदर सिंह मान, गौरव ग्रोवर, जसप्रीत सिंह स्रान, वरुण सिंह धांडा, अजय कुमार दाहिया, सतनाम सिंह, निखिल कौशिक और सौरभ भोरिया चुनाव लड़ रहे हैं. एससीबीए की चुनाव समिति के चेयरमैन कुलजीत सिंह सिद्धू ने कहा कि चुनाव को सुगमता से संपन्न कराने के लिए कमेटी ने कुछ कदम उठाए हैं. 27 फरवरी और 28 फरवरी को गेट नंबर 2 बंद रहेगा. 27 फवरी को रॉक गार्डन से एंट्री जारी रहेगी. गेट नंबर 1 से इलेक्ट्रिक कार्ट और व्हीलचेयर उपलब्ध रहेंगे.
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल नहीं तो कौन? दिल्ली के इस पूर्व मंत्री को राज्यसभा भेजने की संभावना