Punjab Former minister Sucha Singh Langah son arrested with heroine with 4 friends including woman from Shimla
पंजाब के पूर्व अकाली मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह के बेटे को उसके दोस्तों के साथ हिमाचल प्रदेश के शिमला में हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. शिमला पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिस समय उन्हें गिरफ्तार किया गया वो सब नशे में थे. शिमला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शिमला के बस स्टैंड के नजदीक एक होटल से प्रकाश लंगाह को अन्य आरोपियों सहित गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने 42 ग्राम चिट्टे सहित प्रकाश लंगाह और अन्य को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. शिमला पुलिस के एस.पी.संजीव गांधी ने जानकारी देते बताया कि आरोपियों को एक होटल से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है. प्रकाश लंगाह को पहले भी नशे के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. अब उसे चिट्टे के साथ काबू किया गया है, जिसकी जांच चल रही है.
2021 में भी हुई थी प्रकाश लंगाह की गिरफ्तारी
बता दें कि पूर्व अकाली मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह का प्रकाश इससे पहले मई 2021 में गिरफ्तार हुआ था. उस समय में प्रकाश से हेरोइन जब्त की गई थी. उस दौरान पूर्व मंत्री कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि जानबूझकर उनके बेटे को फंसाने की कोशिश की गई है. सुच्चा सिंह लंगाह दो बार विधायक और पंजाब के पूर्व मंत्री रह चुके हैं. प्रकाश सुच्चा सिंह लंगाह का छोटा बेटा है. बताया जाता है कि वो नशे का आदी है. पुलिस सभी आरोपियों को पकड़कर शिमला थाने में ले गई, जहां आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Chandigarh News: महिला मित्र को पार्क में जिंदा जलाया, इलाज के दौरान हुई मौत, प्रेमी गिरफ्तार