Fashion

Punjab CM bhagwant mann expressed his desire to leave punjab aap convener post | भगवंत मान ने की पंजाब आप संयोजक पद छोड़ने की पेशकश, जानें


Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने आप के पंजाब संयोजक पद छोड़ने की इच्छा जताई है. मीडिया से बातचीत के दौरान  सीएम मान ने कहा कि वह पंजाब आप संयोजक पद छोड़ना चाहते हैं. वह अपना पूरा ध्यान सरकार पर देना चाहते हैं. सीएम मान के तरफ से यह बयान तब आया है जब पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान कराया जाना है. 

भगवंत मान ने कहा कि वह सीएम के साथ-साथ संयोजक पद की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वह चाहते हैं कि किसी और को यह मौका मिले. पार्टी को फुल टाइम संयोजक मिले.

उपचुनाव में प्रचार कर रहे हैं सीएम मान
सीएम भगवंत मान इन दिनों विधानसभा उपचुनाव में आप के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार भी कर रहे हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने चब्बेवाल सीट पर इशान चब्बेवाल के लिए रविवार को प्रचार किया. भगवंत मान ने यहां कहा कि इशान चब्बेवाल को भारी वोटों के साथ अपना विधायक बनाइए, हम आपके क्षेत्र की समस्या जानते हैं. हम प्राथमिकता के आधार पर आपबकी समस्या दूर करेंगे.

2019 में मान को नियुक्त किया गया था संयोजक
भगवंत मान को 31 जनवरी 2019 को पंजाब इकाई का संयोजक नियुक्त किया गया था. उन्होंने बलबीर सिंह का स्थान लिया था. 2022 के विधानसभा चुनाव में आप के जीत दर्ज करने पर वह पंजाब के सीएम बनाए गए.हालांकि फिर भी वह संयोजक पद पर बने रहे. उनसे पहले अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली के सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दोनों की भूमिका साथ-साथ निभा रहे थे. 

डेरा बाबा नानक, गिद्दरबाहा, बरनाला और चब्बेवाल में चुनाव होने हैं. मतगणना के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. सुखजिंदर सिंह रंधावा,  राज कुमार चब्बेवाल, अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और गुरमीत सिंह मीत के सांसद निर्वाचित होने पर ये चारों सीटें रिक्त हुई हैं. बता दें कि चब्बेवाल सीट पर आप ने सांसद राज कुमार चब्बेवाल के बेटे ईशान चब्बेवाल को टिकट दिया है.

ये भी पढ़ें- ‘अब बिना मांगे BJP को राय नहीं दूंगा’, पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह पार्टी से नाराज?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *