Fashion

Punjab Cabinet Meeting Today Sports Policy-Dental College Recruitment And Many Other Decisions Approved


Punjab News: पंजाब कैबिनेट की आज यानी शनिवार को बैठक हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए. बैठक के बाद वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सालों से लंबित स्पोर्ट्स पॉलिसी को मंजूरी दी गई है. अमृतसर और पटियाला के दोनों बड़े सरकारी डेंटल कॉलेज के लंबे समय से रिक्त 39 पद भरे जाएंगे. लोगों के घर तक आटा पहुंचाने को भी मंजूरी प्रदान की है

मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि, पंजाब सरकार ने कई नए पदों का सृजन कर नियुक्ति की है. पंजाब राज कानूनी सेवा अथॉरिटी को मजबूत बनाने के लिए लगभग 9 जिलों में रिक्त पदों को भरा गया. आगे उन्होंने बताया कि,पंजाब की एकमात्र होशियारपुर स्थित गुरु रविदास आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में CM भगवंत मान की योगशाला चलती है. इसके तहत बजट का प्रबंध कर नए पदों का सृजन किया गया है.

कैबिनेट बैठक में लिए गए ये फैसले

  • आज कैबिनेट की बैठक में पंजाब में खेलों को बढ़ावा देने के लिए न्यू स्पोर्ट पॉलिसी को मंजूरी दी गई.
  • राज्य में अलग-अलग विभागों और सरकारी संस्थाओं में भर्तियां निकालने को भी मंज़ूरी दी है.
  • पटियाला और अमृतसर के सरकारी डेंटल कॉलेज में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 39 पोस्टों की मंजूरी दी है.
  • सीएम योगशाला के लिए 200 योगा ट्रेनरों की पोस्टों की मंजूरी दी है.
  • पंजाब क्रशर पॉलिसी में भी कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं.
  • बरसात और बाढ़ के कारण 19 जिलों में करीब कुल 6 लाख एकड़ फसल तबाह हुई है.
  • पंजाब बाढ़ में जान गंवाने वाले 44 लोगों के लिए चार लाख रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से लगभग इन सभी के परिवारों तक आर्थिक सहायता पहुंचाई जा चुकी है.
  • बाढ़ से तकरीबन 1,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार हमारी विनती सुनेगी और पंजाब की सहायता करेगी.
  • 15 अगस्त तक गिरदावरी पूरी करने के अधिकारियों को दिए गए निर्देश, उसके बाद मुआवजा दिया जाएगा.
  • 366 गौशालाओं का बिजली बिल माफ किया गया है.
  • न्यू कस्टम पॉलिसी में भी कई बदलाव किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Punjab: 35 साल पहले बिछड़े मां-बेटा जब मिले तो निकला आंसुओं का सैलाब, बाढ़ से बना मिलने का संयोग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *