Fashion

Punjab Bhagwant Mann government transfer 2 IOS 13 PCS Officers


Punjab News: पंजाब में मान सरकार की तरफ से एक बार फिर एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया गया है. पंजाब सरकार ने तत्काल प्रभाव से दो आईएएस और 13 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. शुक्रवार (15 मार्च) को जारी एक आदेश के अनुसार, आईएएस अधिकारी अर्शदीप सिंह ठिंड को राजस्व और पुनर्वास सचिव के रूप में तैनात किया गया है, जबकि हरबीर सिंह को पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन विशेष सचिव का प्रभार दिया गया है.

पंजाब सिविल सेवा (पीसीएस) अधिकारियों में, लतीफ अहमद को अतिरिक्त उपायुक्त (सामान्य), बठिंडा के पद पर तैनात किया गया है, जबकि सुखप्रीत सिंह सिद्धू को एडीसी (ग्रामीण विकास), मुक्तसर का प्रभार दिया गया है. पीसीएस अधिकारी जगजीत सिंह को एडीसी (सामान्य), फरीदकोट नियुक्त किया गया है, जबकि राकेश कुमार पोपली को एडीसी (सामान्य), फाजिल्का का कार्यभार सौंपा गया है. जिन पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया उनमें अमित सरीन, राजपाल सिंह, चरणदीप सिंह और हरकीरत कौर शामिल हैं.

पंजबा में प्रशासनिक फेरबदल

इससे पहले दिसंबर 2023 में पंजाब की मान सरकार की तरफ से 4 आईएएस और 44 पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया था. मान सरकार की तरफ से बड़े स्तर पर पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. आदेश के अनुसार, आईएएस अधिकारी अक्षिता गुप्ता को शहीद भगत सिंह नगर की एसडीएम बनाया गया था. अपर्णा एमबी को मालेरकोटला की एसडीएम बनाया गया था, तो वहीं नितेश कुमार जैन को सरदूलगढ़ एसडीएम और सिमरनदीप सिंह को तरनतारन का एसडीएम नियुक्त किया गया था.

18 आईएएस अधिकारियों का तबादला 

अक्टूबर 2023 में भी पंजाब सरकार ने तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा के 18 आईएएस अधिकारियों से साथ पंजाब लोक सेवा यानी पीसीएस के दो अधिकारियों का दबादला कर दिया गया था. आदेश के अनुसार, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विकास प्रताप सिंह को डीपीएस खरबंदा के स्थान पर तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था. वहीं, खरबंदा को उद्योग और वाणिज्य विभाग के निदेशक की जिम्मेदारी दी गई थी. 

ये भी पढ़ें: Punjab News: विधायक राज कुमार चब्बेवाल के AAP में शामिल होने पर भड़के प्रताप सिंह बाजवा, कहा- ‘ऐसे दलबदलुओं को…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *