Punjab bandh: पंजाब में किसानों का बंद, 150 ट्रेनें रद्द, वंदे भारत और शताब्दी भी कैंसिल
<p style="text-align: justify;"><strong>Farmers Protest:</strong> पंजाब बंद की कॉल के चलते सोमवार (30 दिसंबर) को रेलवे ने 150 ट्रेनों को रद्द कर दिया. ये बंद किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) और संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आयोजित किया गया. किसान 13 फरवरी से पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं..</p>
<p style="text-align: justify;">हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर हैं. उनकी प्रमुख मांगों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी शामिल है. किसानों ने सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रेल पटरियों को ब्लॉक करने का ऐलान किया है, जिससे यात्री और मालगाड़ियों की आवाजाही बाधित होने की आशंका है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कौन-कौन सी ट्रेनें हुई रद्द?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रद्द की गई ट्रेनों में तीन वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं जो नई दिल्ली-वैष्णो देवी, नई दिल्ली-अंब अंदौरा और चंडीगढ़-अजमेर मार्ग पर चलती है. इसके अलावा नई दिल्ली से कालका, चंडीगढ़ और अमृतसर जाने वाली तीन शताब्दी एक्सप्रेस और बाकी हाई-एंड ट्रेनों को भी रद्द किया गया. रेलवे ने कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करने, पुनर्निर्धारित करने और मार्ग में बदलाव करने का फैसला लिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पंजाब बंद से यात्रियों को भारी परेशानी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अंबाला पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे पंजाब बंद की वजह से ब्लॉक हुए रास्तों के इस्तेमाल से बचने के लिए पंचकुला, बरवाला, मुलाना, यमुनानगर, रादौर, लाडवा और एनएच-44 जैसे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें. बंद के चलते सड़कों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है जिससे आम यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. कई यात्रियों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है और उनकी यात्रा में काफी देरी हो रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर स्पष्ट रुख अपनाते हुए कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बंद के कारण न केवल यातायात प्रभावित हुआ है बल्कि आम जनता को भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. </p>
<p><strong>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/news/india/russia-gifted-a-newest-built-warship-ins-tushil-reach-india-in-mid-feburary-2852474"> न्यू ईयर से पहले दोस्त रूस ने दिया भारत को ऐसा गिफ्ट, समंदर में कायम हो जाएगी बादशाहत</a></strong></p>
Source link