Punjab and Haryana High Court postponed Chandigarh Municipal Corporation elections 2025
Chandigarh Municipal Corporation Election Date: चंडीगढ़ में नगर निगम के चुनाव टाल दिए गए हैं. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सोमवार (20 जनवरी) को चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव टाल दिए.
दरअसल, ये चुनाव 24 जनवरी को रखे गए थे, लेकिन अब हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि नगर निगम के चुनाव 29 जनवरी के बाद ही करवाए जाएं. वर्तमान मेयर का कार्यकाल 20 फरवरी को पूरा होगा.
मेयर ने लगाई थी याचिका
बता दें कि मेयर कुलदीप कुमार ने याचिका दायर की थी उनका कार्यकाल 20 फरवरी को पूरा हो रहा है, इसलिए चुनाव कार्यकाल पूरा होने के बाद कराए जाएं. हालांकि कोर्ट ने कहा है कि पिछले चुनाव 30 जनवरी को हुए थे इसलिए चुनाव 29 जनवरी के बाद कराए जाएं.