Sports

Punjab AAP Mla Jaswant Singh Gajjan Majra Detained By ED Alleged 41 Crore Rupees Bank Fraud Case – पंजाब: AAP विधायक जसवंत सिंह को ED ने हिरासत में लिया, 40 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का आरोप


पंजाब: AAP विधायक जसवंत सिंह को ED ने हिरासत में लिया, 40 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का आरोप

चंडीगढ़:

पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के एक और विधायक की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा (Jaswant Singh Gajjan Majra) को हिरासत में ले लिया है. जसवंत सिंह गज्जण माजरा अमरगढ़ (Amargarh) से विधायक हैं. गज्जण माजरा को ईडी ने उस समय हिरासत में लिया, जब वे कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे. अब ईडी की टीम उन्हें जालंधर लेकर जा रही है. विधायक पर 40 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का आरोप है. एजेंसी पहले भी कई बार जांच कर चुकी है.

यह भी पढ़ें

इससे पहले पिछले साल सितंबर महीने में ईडी ने जसवंत सिंह गज्जण माजरा के घर छापा मारा था. उनके घर ईडी के अधिकारियों ने करीब 14 घंटे तक छापे की कार्रवाई की था. तब माजरा ने बताया था कि ईडी की टीम उनके घर से 32 लाख रुपये कैश और तीन मोबाइल फोन अपने साथ ले गई.

AAP के प्रवक्ता मलविंदर कांग ने कहा, “यह साफ नहीं है कि अमरगाह से आम आदमी पार्टी के विधायक को सार्वजनिक बैठक से क्यों हिरासत में लिया गया है. आप में शामिल होने से पहले उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा था. यह हमें बदनाम करने की बीजेपी की साजिश है… जिस तरह से एक सार्वजनिक बैठक के दौरान ईडी ने उन्हें उठाया, वह आप को बदनाम करने और मजबूर करने की बीजेपी की रणनीति को दर्शाता है.”

सीबीआई ने भी मारा था छापा

मई 2022 में सीबीआई ने 40 करोड़ रुपये से ज्यादा के बैंक धोखाधड़ी मामले में जसवंत सिंह गज्जण माजरा के मालेरकोटला स्थित पैतृक घर सहित 3 स्थानों पर छापे मारे थे. एजेंसी ने दावा किया था कि तलाशी में जसवंत सिंह के घर से 16.57 लाख रुपये कै, फॉरिन करेंसी और आपत्तिजनक बैंक और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले थे.”


सीबीआई के मुताबिक, जसवंत सिंह गज्जण माजरा और तारा कॉर्पोरेशन लिमिटेड समेत अन्य के खिलाफ मामला पंजाब के लुधियाना में बैंक ऑफ इंडिया की एक ब्रांच की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था. इस मामले में कई व्यक्तियों, वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य लोगों के साथ-साथ अज्ञात लोक सेवकों को भी नामित किया गया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *