Punjab: मुक्तसर में नहर में गिरी यात्रियों से भरी बस, पांच महिला समेत आठ लोगों की दर्दनाक मौत
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><strong>Chandigarh News:</strong> मुक्तसर जिले में मंगलवार को लगभग 35 लोगों को ले जा रही एक निजी बस सरहिंद फीडर नहर में गिर गई, जिससे पांच महिलाओं सहित आठ यात्रियों की मौत हो गई और कुछ के लापता होने की आशंका है. इस बात की जानकारी प्रशाशनिक अधिकारियों ने दी. उन्होंने बताया कि घटना में बाल-बाल बचे कम से कम 10 यात्रियों को बचा लिया गया, जबकि 12 घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया. </span><span style="font-weight: 400;">इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मुक्तसर-कोटकापुरा रोड पर झबेलवाली गांव के पास दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई, जब ब्रेक लगाए जाने पर बस सड़क से फिसल गई. जानकारी </span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई घटना</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">के मुताबिक घटना के समय बारिश हो रही थी. बचाव अभियान के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को बुलाया गया. बस मुक्तसर से कोटकपूरा जा रही थी. मुक्तसर के उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) कंवरजीत सिंह ने कहा कि बस नहर में गिरने के बाद 10-15 यात्रियों को बचा लिया गया है.</span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बस में सवार थे 35 लोग</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">कंवरजीत सिंह ने कहा कि बचाए हुए लोगों को कोई चोट नहीं आई लेकिन इसके अलावा 12 यात्रियों को चोटें आईं. मुक्तसर के डिप्टी कमिश्नर रूही दुग्ग के मुताबिक, बस में यात्रियों की कुल संख्या लगभग 35 हो सकती है. ऐसी आशंका है कि कुछ यात्री नहर में पानी के तेज बहाव में बह गए होंगे. अधिकारियों ने कहा कि एक हेल्पलाइन भी शुरू की गई है और लापता यात्रियों के परिवार वालों को इस नंबर पर उनके बारे में जानकारी साझा कर सकते हैं.</span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>NDRF मौके पर मौजूद</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">एनडीआरएफ की टीम ने लापता यात्रियों का पता लगाने के लिए नहर में मोटर नाव के माध्यम से तलाश अभियान चलाया. एसडीएम ने कहा कि तीन किलोमीटर के क्षेत्र की तलाशी ली गई और ऑपरेशन बुधवार सुबह फिर से शुरू होगा. डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि बस को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाल लिया गया है. जानकारी के मुताबिक मृतकों में दो राजस्थान के, दो-दो फाजिल्का और फरीदकोट के और एक-एक पंजाब के बठिंडा और मुक्तसर जिले के थे.</span></p>
<p style="text-align: justify;"><a title="ये भी पढ़ें: Gurugram: वन विभाग का अनोखा फैसला, 75 साल पुराने पेड़ों को मिलेगी पेंशन, जानें कितनी मिलेगी रकम?" href="https://www.abplive.com/states/punjab/gurugram-forest-department-75-year-old-trees-will-get-pension-know-how-much-amount-will-be-given-ann-2497599" target="_blank" rel="noopener">ये भी पढ़ें: Gurugram: वन विभाग का अनोखा फैसला, 75 साल पुराने पेड़ों को मिलेगी पेंशन, जानें कितनी मिलेगी रकम?</a></p>
Source link