Punja: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में 425 दिन बाद आरोपियों के खिलाफ आरोप तय, पिता ने कही ये बड़ी बात
<p style="text-align: justify;"><strong>Punjab News:</strong> पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के करीब 425 दिन बीतने के बाद आज आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं. 30 बार हुई सुनवाई के बाद अब पंजाब पुलिस सभी आारेपियों को एक साथ कोर्ट में पेश कर सकी है. CJM मानसा द्वारा इस हत्याकांड में शामिल 25 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया. वहीं आरोपियों के खिलाफ आरोप तय होने पर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की भी प्रतिक्रिया आई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>‘न्याय की जीत होनी चाहिए’</strong><br />बलकौर सिंह ने ट्वीट कर लिखा सीजेएम मानसा द्वारा सिद्धू हत्याकांड में 25 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया. नौ अगस्त को मनसा सेशन कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी. आशा के विरुद्ध आशा है कि अभियुक्तों को सज़ा होगी और मुक़दमा लंबा नहीं खिंचेगा. क्योंकि अभियुक्तों के जेल की दीवारों से परे भी संबंध और प्रभाव हैं. न्याय की जीत होनी चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बदले की भावना से की गई मूसेवाला की हत्या</strong><br />एसआईटी ने गैंगस्टर लॉरेंस, गोल्डी बराड़ और जग्गू भगवानपुरिया सहित 31 आरोपियों के खिलाफ 2 चार्जशीट पेश की थी. इन चार्जशीट में दावा किया गया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या लॉरेंस और बंबीहा गैंग के बीच बदले की भावना के चलते की गई थी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>29 मई 2022 को हुई थी मूसेवाला की हत्या</strong><br />गायक शुभदीप सिंह सिद्धू जो सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर थे, उनकी हत्या 29 मई 2022 को मानसा जिले में गोली मारकर हत्या की गई थी. पंजाब पुलिस द्वारा अब तक इस मामले में 29 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 2 आरोपी मुठभेड़ में मारे गए है और 5 को अभी भारत के बाहर से लाया जाना है. जिसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार अन्य एजेंसियों के संपर्क में है. मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गोल्डी बराड़ है. बीती सुनवाई के दौरान 6 से ज्यादा आरोपियों को कोर्ट में पेश नहीं किया गया था. कुल 31 आरोपियों में से 27 की गिरफ्तारी हो चुकी है जिसमें से मनदीप सिंह और मनमोहन सिंह जेल में झड़प के दौरान मौत हो गई थी. वहीं 25 आरोपी अभी पंजाब के अलग-अलग जेलों में बंद है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Ludhiana Gas Leak: लुधियाना में जिस जगह हुई थी 11 लोगों की मौत, आज वहां बेहोश हुई महिला, गैस लीक की खबर से दहशत" href="https://www.abplive.com/states/punjab/ludhiana-gas-leak-news-creates-panic-one-woman-fell-unconscious-at-a-place-where-11-people-died-2462060" target="_blank" rel="noopener">Ludhiana Gas Leak: लुधियाना में जिस जगह हुई थी 11 लोगों की मौत, आज वहां बेहोश हुई महिला, गैस लीक की खबर से दहशत</a></strong></p>
Source link