Puneet Khurana wife Manika Pahwa audio woodbox cafe Delhi
दिल्ली के मॉडल टाउन में सुसाइड करने वाले बिजनेसमैन पुनीत खुराना के मामले में उनके परिवारवालों ने पत्नी मनिका और उनके घरवालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस के पास शिकायत दर्ज की है. इसमें कहा गया है कि मनिका और उसके घरवालों ने पुनीत को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. मनिका पर पुनीत और उनके परिवार को धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है. यही नहीं, पुनीत को खुदकुशी के लिए उकसाने का भी आरोप लगाया गया है.
शिकायत में क्या क्या कहा गया?
- पुनीत-मनिका के बीच 2 साल से विवाद की बात
- कई बार सुलह करवाने की कोशिश नाकाम रही
- पुनीत ने मनिका और उसके परिवार की कई शर्तें मानीं
- मनिका और उसके घरवालों से पुनीत को मानसिक प्रताड़ना
- पुनीत को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप
- मनिका पर पुनीत और परिवार को धमकी देने का आरोप
पुनीत खुराना सुसाइड केस की शुरुआती जांच में जो बात सामने आ रही है वो ये कि तलाक को लेकर दो साल से केस चल रहा था. दोनों परिवारों के बीच पैसे और प्रॉपर्टी को लेकर भी कुछ विवाद चल रहा था. पुनीत और उनकी पत्नी मणिका का जॉइन्ट बिजनेस था जिसमें एक बेकरी और एक रेस्टोरेंट था.
सुसाइड से पहले पुनीत खुराना की अपनी पत्नी मणिका से फोन पर लंबी बातचीत होने का परिवारवालों ने दावा किया है. परिवार का आरोप ये भी है कि पुलिस उनके साथ वीडियो साझा नहीं कर रही है. लेकिन दोनों के बीच बातचीत का एक हिस्सा सामने आया है.
दोनों के बीच क्या बातचीत हुई?
पुनीत– अब क्या चाहिए ये बता दो सिर्फ, बाकी जो मर्जी करना है करो, कोई दिक्कत नहीं है.
मणिका– पहले तो धमकी दो, सुसाइड कर लूंगा, घर छोड़कर चला जाऊंगा, बिजनेस ले लूंगा पूरा, ये कर लूंगा, वो कर लूंगा, शक्ल नहीं दिखाऊंगा, ये सब करो.
पुनीत– चलो कोई बात नहीं, अब इन बातों का मतलब नहीं
मणिका– ये सब सिर्फ आप करते थे सर.
पुनीत– जब एक बार हम किसी चीज पर राजी हो गए हैं
मणिका– मैं पीछे हट रही हूं, तुम्हारी सच्चाई जानकर, तुम इसके लायक नहीं हो
पुनीत– ठीक है तुम पीछे हट गई हो ओके…अब क्या चाहती हो?
मणिका– कल सुबह सामने आओ तब बताती हूं.
पुनीत– नहीं सॉरी..मैं नहीं आ सकता
मणिका– ठीक है, फिर पूछ क्यों रहे हो. हिम्मत ही नहीं है सामने आने की, फिर बकवास क्या करनी रात के तीन बजे
पुनीत की मां ने क्या कहा?
पुनीत की मां ने कहा, “रात को वो देर से आया था. मैंने इसके कमरे में आवाज सुनने की कोशिश की. फिर मैंने तीन बजे अपने हसबैंड को फोन किया. उन्होंने दरवाजा तोड़ा और वो पंखे से लटका हुआ था. सालभर दोनों ठीक रहे लेकिन इसके बाद दोनों (पुनीत-मणिका) में खटपट होनी रहती थी. पहले ठीक हो गया था मेरा बच्चा. कल मेरे बच्चे को इसने इतना ज्यादा टॉर्चर किया कि उसने ये कदम उठाया है. मेरा बच्चा तो चला गया, मेरे बच्चे को इंसाफ दिलाओ.”
पुनीत के पिता क्या बोले?
पुनीत के पिता ने कहा, “उसके (मणिका) बाप ने, उसकी मां ने, उसके बहन ने और उसने इन चारों ने मिलकर ये किया है. हमें तो एक परसेंट उम्मीद नहीं थी. वो तो बड़ा हिम्मत वाला लड़का था. उसको मैं पूछता था बेटा ठीक है तो कहता था हां पापा ठीक हूं.”
पुनीत की बहन ने लगाया ये आरोप
पुनीत की बहन ने कहा, “जो हमें वीडियो रिकॉर्डिंग मिली हैं उसमें तीन साढ़े तीन बजे के करीब इनकी आपस में बात हुई है. मेरा भाई उससे बहुत प्यार से बात कर रहा था…लेकिन उसने (मणिका) ने गालियां दीं. वो रात को अपनी पूरी वीडियो बनाकर गया है, जिसमें वो सब कुछ बताकर गया है कि उसके सास-ससुर, बीबी और उसकी बहन ने किस कदर उसको परेशान किया है. वो सब उस वीडियो में बताकर गया है तो पुलिस रात को ले गई.”