Pune Rape Accused Dattatreya Ramdas Gade absconding Maharashtra Police To Use Drones for search operation
Pune Bus Rape Case: महाराष्ट्र के पुणे में एक 26 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार की घटना से पूरे देश में रोष है. यह वारदात स्वारगेट बस स्टेशन पर खड़ी एक सरकारी बस में अंजाम दी गई. आरोपी 36 वर्षीय दत्तात्रेय रामदास गाडे है, जिसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस के अनुसार, पुणे और अहिल्यानगर में चोरी, लूट और छिनैती जैसे 6-7 मामलों में उसका नाम शामिल है. वह 2019 से जमानत पर था. पुलिस ने कई टीमें बनाकर उसकी तलाश शुरू कर दी है. आरोपी दत्तात्रेय गाडे अभी भी फरार है. पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश कर रही हैं और उसपर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया है
ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से सर्च ऑपरेशन जारी
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस सूत्रों ने 27 फरवरी 2025 को जानकारी दी कि आरोपी संभवतः अपने गांव के पास गन्ने के खेत में छिपा हो सकता है. तलाशी अभियान के तहत पुलिस ने ड्रोन और खोजी कुत्तों को तैनात किया है, क्योंकि गन्ने के ऊंचे पौधों के कारण पैदल तलाशी लेना मुश्किल हो रहा है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी पुणे से बच निकलने के लिए सब्ज़ियों से भरे एक ट्रक में छिप गया और अपने गांव पहुंचकर उसने अपने कपड़े और जूते बदले. उसे पकड़ने के लिए अपराध शाखा की आठ टीमों सहित 13 विशेष टीमें बनाई गई हैं. उसके परिवार और करीबियों से पूछताछ की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
महाराष्ट्र सरकार ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि पीड़िता को न्याय मिलेगा और आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी गाडे के लिए मृत्युदंड की मांग की. एकनाथ शिंदे ने कहा, “ऐसे लोगों को फांसी पर लटका देना चाहिए.”
कैसे हुआ अपराध?
इस घटना को 25 फरवरी की सुबह 5:45 से 6 बजे के बीच अंजाम दिया गया. पीड़िता, जो एक घरेलू नौकरानी है, सतारा जिले में अपने गांव जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान आरोपी गाडे ने उसे रोका और ‘दीदी’ या ‘बहन’ कहकर संबोधित किया. उसने महिला से उसके गंतव्य की जानकारी ली और उसे भरोसा दिलाया कि एक कोने में खड़ी बस उसे वहां तक ले जाएगी.
सीसीटीवी फुटेज में दोनों को उस बस की ओर जाते हुए देखा गया. पीड़िता ने बताया कि बस में कोई लाइट नहीं थी, जिससे वह झिझक रही थी. लेकिन आरोपी ने उसे समझाया कि यात्री सो रहे हैं, इसलिए लाइट बंद है. जैसे ही वह बस में चढ़ी, आरोपी ने दरवाजा बंद कर दिया और बलात्कार किया. हमले के बाद आरोपी वहां से भाग गया. पीड़िता ने इस घटना की जानकारी अपने दोस्त को दी, जिसने उसे पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया.
बस डिपो की सुरक्षा पर उठे सवाल
पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की. इसके अलावा, बस डिपो प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है कि ऐसी घटना वहां कैसे हुई. महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) को इस घटना के बाद कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है. सुरक्षा चूक को लेकर डिपो के गार्ड्स को बदला गया है, और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है.
आरोपी का आपराधिक इतिहास
36 वर्षीय दत्तात्रेय रामदास गाडे पर पुणे और अहिल्यानगर में चोरी, लूट और चेन स्नैचिंग के 6 से अधिक मामले दर्ज हैं. वह 2019 से जमानत पर बाहर था. पुलिस अब उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.