pune porsche accident case: Social media influencer booked for making fake video
Pune Porsche Car Accident News: महाराष्ट्र के पुणे में 19 मई को हुए पोर्शे कार एक्सीडेंट मामले में पुलिस की जांच जारी है. पुणे पुलिस ने इस मामले में सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर’ सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने यह FIR IPC की धारा 509, 294 बी और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत दर्ज की है. यह FIR इंस्टाग्राम ID चलाने वाले आर्यन और शुभम शिंदे के खिलाफ दर्ज की है.
दरअसल, पुणे कार एक्सीडेंट में एक फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया था कि नाबालिग आरोपी ने इस घटना में जमानत पर बाहर आने के बाद वीडियो बनाकर लोगों का मजाक बनाया, लेकिन ये वीडियो नाबालिग नहीं था. आर्यन नाम के वीडियो क्रिएटर ने पुणे की घटना का जिक्र करते हुए रैप सॉन्ग बनाया और यह वीडियो वायरल हो गया.
इससे आहत नाबालिग आरोपी की मां ने रोते हुए वीडियो जारी किया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की. अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.